Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन (Environment and Natural Resources)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » कला (Arts) » राजनीति शास्त्र (Political Science) » Book-1: समकालीन विश्व राजनीति (Contemporary World Politics) » अध्याय-8: पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन (Environment and Natural Resources)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
ID- 3867
2021

1. गलवार घाटी कहां स्थित है

  • (A) लछाक में
  • (B) हिमाचल प्रदेश में
  • (C) भूटान में
  • (D) जम्मू कश्मीर
Multiple Choice
ID- 3868

2. भारत और चीन में अपने कूटनीतिक संबंध कब स्थापित किए थे?

  • (A) 1944
  • (B) 1948
  • (C) 1950
  • (D) 1952
Multiple Choice
ID- 11231
2012,2019

3. निम्नलिखित में से कौन एक पर्यावरणविद् नहीं है ?

  • (A) सुनीता नारायण
  • (B) मेधा पाटकर
  • (C) आर० के० पचौरी
  • (D) अरविंद केजरीवाल
Multiple Choice
ID- 11232

4. 1987 में हुए मॉन्ट्रियल समझौता में मुख्य परिणाम क्या आया ?

  • (A) वर्ष 2000 तक सीएफसी (CFC) पर पूर्ण प्रतिबंध
  • (B) वर्ष 2000 तक CO2 उत्सर्जन पर पूर्ण प्रतिबंध
  • (C) वर्ष 2000 तक मेथेन गैस उत्सर्जन पर पूर्ण प्रतिबंध
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 11233

5. पर्यावरण सुरक्षा से संबंधी पृथ्वी सम्मेलन कब हुआ ?

  • (A) 1990 में
  • (B) 1991 में
  • (C) 1992 में
  • (D) 1995 में
Multiple Choice
ID- 11234

6. क्योटो प्रोटोकाॅल 1997 का संबंध निम्नलिखित में से किससे है ?

  • (A) जलवायु संरक्षण से
  • (B) वायुमंडल संरक्षण से
  • (C) पर्यावरण संरक्षण से
  • (D) वन संरक्षण से
Multiple Choice
ID- 11235

7. निम्नलिखित में से किस को बढ़ने पर वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि 50 वर्षों में वनस्पति और प्राणी जगत की हजारों प्रजाति लुप्त हो जाएंगे ?

  • (A) वायु प्रदूषण बढ़ने से
  • (B) वायुमंडलीय तापमान बढ़ने से
  • (C) ध्वनि प्रदूषण बढ़ने से
  • (D) उपयुक्त सभी प्रदूषण को बढ़ने से
Multiple Choice
ID- 11236

8. ओजोन परत पृथ्वी के धरातल से कितनी ऊंचाई तक पाया जाता है ?

  • (A) 1 से 50 किलोमीटर तक
  • (B) 10 से 50 किलोमीटर तक
  • (C) 20 से 80 किलोमीटर तक
  • (D) 1 से 100 किलोमीटर तक
Multiple Choice
ID- 11237

9. ओजोन परत का नुकसान निम्नलिखित में से किस गैस की ज्यादा उत्सर्जन से हो रहा है ?

  • (A) ऑक्सीजन गैस
  • (B) क्लोरीन गैस
  • (C) हाइड्रोजन गैस
  • (D) नाइट्रोजन गैस
Multiple Choice
ID- 11238

10. ओजोन परत के नुकसान से मानव को निम्नलिखित में से किस प्रकार के रोग हो सकते हैं ?

  • (A) मस्तिक ज्वर रोग
  • (B) एड्स रोग
  • (C) त्वचा कैंसर रोग
  • (D) किडनी संबंधी रोग
Multiple Choice
ID- 11239

11. क्योटो प्रोटोकॉल पर भारत कब हस्ताक्षर किया ?

  • (A) 1997 में
  • (B) 1998 में
  • (C) 2002 में
  • (D) 2005 में
Multiple Choice
ID- 11240

12. प्रथम विश्व जलवायु सम्मेलन कहां हुआ ?

  • (A) जिनेवा में
  • (B) वियना में
  • (C) मांट्रियल में
  • (D) क्योंटो में
Multiple Choice
ID- 11241

13. बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है ?

  • (A) कोसी नदी को
  • (B) गंगा नदी को
  • (C) फल्गु नदी को
  • (D) गंडक नदी को
Multiple Choice
ID- 11242

14. पृथ्वी के चारों ओर जैव सक्रियता का पतला आवरण क्या कहलाता है ?

  • (A) वायुमंडल
  • (B) महासागर
  • (C) जैवमंडल
  • (D) समतापमंडल
Multiple Choice
ID- 11243

15. जल प्रदूषण के जिम्मेदार कारण निम्नलिखित में से कौन है ?

  • (A) मृत जानवरों, मल मूत्र, कूड़ा करकट, नदी तालाबों में डाला जाना
  • (B) आयनिक तथा नाभिकीय ऊर्जा के प्रयोग में नदी के पानी का प्रयोग कर पूर्णा नदी में बहा देना
  • (C) औद्योगिक कारखानों के गंदे पानी नदी में बहा देना
  • (D) उपयुक्त सभी
Multiple Choice
ID- 11297
2020

16. किस कमिटी की रिपोर्ट पर भारत सरकार ने पर्यावरण विभाग स्थापित किया ?

  • (A) तिवारी कमिटी
  • (B) सिंघवी कमिटी
  • (C) संथानम कमिटी
  • (D) स्वर्ण सिंह कमिटी
Multiple Choice
ID- 11298
2021

17. पर्यावरण पर पहला अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन कब हुआ था ?

  • (A) 1972
  • (B) 1975
  • (C) 1984
  • (D) 1995
Multiple Choice
ID- 11299
2021

18. पर्यावरण और विकास पर होने वाला संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन जाना जाता है ?

  • (A) पृथ्वी सम्मेलन
  • (B) शिखर सम्मेलन
  • (C) वार्षिक अधिवेशन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 11300
2017

19. पर्यावरण सुरक्षा के लिए सबसे पहला अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन कहां हुआ ?

  • (A) रियो डी जेनेरियो
  • (B) क्योटो
  • (C) स्टॉकहोम
  • (D) न्यूयॉर्क
Multiple Choice
ID- 11301
2011,2017

20. 1992 में किस शहर में पृथ्वी सम्मेलन हुआ ?

  • (A) क्योटो
  • (B) रियो डी जेनेरियो
  • (C) लंदन
  • (D) न्यूयॉर्क