Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

दो ध्रुवीयता का अंत (The End of Bipolarity)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » कला (Arts) » राजनीति शास्त्र (Political Science) » Book-1: समकालीन विश्व राजनीति (Contemporary World Politics) » अध्याय-2: दो ध्रुवीयता का अंत (The End of Bipolarity)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
ID- 10721

1. ताशकंद समझौता किन दो देशों के बीच हुआ था

  • (A) भारत-चीन
  • (B) भारत-पाकिस्तान
  • (C) पाकिस्तान-अफ़गानिस्तान
  • (D) भारत-नेपाल
Multiple Choice
ID- 10722

2. बोल्शेविक क्रांति कब हुआ था ?

  • (A) 1916
  • (B) 1917
  • (C) 1918
  • (D) 1919
Multiple Choice
ID- 10723

3. रूस में जारशाही शासन का अंत कब हुआ ?

  • (A) 1917 में
  • (B) 1918 में
  • (C) 1926
  • (D) 1931
Multiple Choice
ID- 10724

4. रूस में जार के शासन की समाप्ति के बाद कौन -से दल की सरकार बनी ?

  • (A) साम्यवादी दल
  • (B) लोकतांत्रिक दल
  • (C) रूसी समाजवादी लोकतांत्रिक दल
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 10725

5. सोवियत प्रणाली के संस्थापकों ने निम्नलिखित में से किस को सबसे अधिक महत्व मिला ?

  • (A) उद्योगों को
  • (B) राज्य और साम्यवादी पार्टी की स्थापना को
  • (C) युद्ध को
  • (D) उपयुक्त सभी को
Multiple Choice
ID- 10726

6. राष्ट्रमंडल की स्थापना कब हुई ?

  • (A) 1991
  • (B) 1992
  • (C) 1995
  • (D) 2006
Multiple Choice
ID- 10727

7. राष्ट्रमंडल की प्रमुख विशेषताएं हैं-

  • (A) सभी गणराज्य की स्थिति एक समान
  • (B) परमाणु शस्त्रों पर संयुक्त नियंत्रण
  • (C) सभी राष्ट्र स्वतंत्र रूप से विदेशों से संबंध रख सकते है ।
  • (D) उपयुक्त सभी
Multiple Choice
ID- 10728

8. किसने सोवियत संघ में सुधारों की शुरुआत की ?

  • (A) मिखाइल गोर्बाचेव
  • (B) बोरिस येल्तसिन
  • (C) ब्रजनेव
  • (D) खुश्चेव
Multiple Choice
ID- 10729

9. गुटनिरपेक्ष आंदोलन के स्थापना के समय इनके सदस्यों की संख्या कितनी है ?

  • (A) 49
  • (B) 47
  • (C) 25
  • (D) 21
Multiple Choice
ID- 10730

10. नवीन अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था की अवधारणा अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक पटल पर किस दशक में आया ?

  • (A) 1970 के दशक
  • (B) 1980 के दशक
  • (C) 1990 के दशक
  • (D) 2000 के दशक
Multiple Choice
ID- 10731
2020

11. ब्रेझनेव किस देश के राष्ट्रपति थे ?

  • (A) सोवियत संघ
  • (B) अमेरिका
  • (C) फ्रांस
  • (D) युगोस्लाविया
Multiple Choice
ID- 10732
2019

12. 'वारसा संधि' किस देश का सैनिक गुट था ?

  • (A) सोवियत संघ
  • (B) अमेरिका
  • (C) पश्चिम जर्मनी
  • (D) फ्रांस
Multiple Choice
ID- 10733
2012,2019

13. क्यूबा संकट किस वर्ष उत्पन्न हुआ ?

  • (A) 1960
  • (B) 1961
  • (C) 1962
  • (D) 1963
Multiple Choice
ID- 10734
2020

14. सोवियत संघ का विघटन कब हुई ?

  • (A) 1990 में
  • (B) 1991 में
  • (C) 1992 में
  • (D) 2006 में
Multiple Choice
ID- 10735

15. सोवियत संघ की स्थापना किस क्रांति के फलस्वरूप हुई थी ?

  • (A) बोल्शेविक क्रांति
  • (B) गौरवपूर्ण क्रांति
  • (C) मजदूर क्रांति
  • (D) खूनी क्रांति
Multiple Choice
ID- 10736

16. सोवियत राष्ट्रपति मिखाइल गौर्बाचेव ने कब अपना त्यागपत्र दिया ?

  • (A) दिसंबर 1991
  • (B) जनवरी 1990
  • (C) जून 1979
  • (D) मार्च 1988
Multiple Choice
ID- 10737

17. सोवियत संघ के अंतिम राष्ट्रपति कौन थे ?

  • (A) बोरिस येल्तसिन
  • (B) मिखाइल गोर्बाचेव
  • (C) खुश्चेव
  • (D) ब्रजनेव
Multiple Choice
ID- 10738

18. मिखाईल गोर्बाचेव कब सोवियत संघ के राष्ट्रपति बने ?

  • (A) 1985 में
  • (B) 1991 में
  • (C) 1992 में
  • (D) 1994 में
Multiple Choice
ID- 10739

19. बर्लिन की दीवार का निर्माण कब हुआ था ?

  • (A) 1961
  • (B) 1965
  • (C) 1970
  • (D) 1975
Multiple Choice
ID- 10740

20. बर्लिन की दीवार प्रतीक है-

  • (A) शांति का
  • (B) विकास का
  • (C) उग्रता का
  • (D) सहयोग का
Multiple Choice
ID- 10741

21. बर्लिन की दीवार की लंबाई कितना था ?

  • (A) 100 किलोमीटर
  • (B) 150 किलोमीटर
  • (C) 200 किलोमीटर
  • (D) 210 किलोमीटर
Multiple Choice
ID- 10742

22. केजीवी क्या थी ?

  • (A) साम्यवादी गुप्तचर संगठन
  • (B) वाल्टिक गणराज्यों का गुप्तचर संगठन
  • (C) सोवियत संघ का सैन्य एजेंसी
  • (D) सोवियत संघ का स्थानीय जातियों का संगठन
Multiple Choice
ID- 10743

23. राष्ट्रमंडल की स्थापना में मुख्य भूमिका किसने निभाई ?

  • (A) वोरिस येल्तसिन
  • (B) मिखाईल गोर्वाचेव
  • (C) बुखारिन
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 10744

24. विश्व राजनीति में दूसरी दुनिया के अंतर्गत कौन-सा देश आते हैं ?

  • (A) अमेरिकी देश
  • (B) एशियाई देश
  • (C) सोवियत संघ के देश
  • (D) लैटिन अमेरिकी देश
Multiple Choice
ID- 10745

25. शॉक थेरेपी क्या है ?

  • (A) आर्थिक व्यवस्था का एक विशेष मॉडल
  • (B) सोवियत संघ के सदस्य देशों का सैनिक मॉडल
  • (C) पूर्व सोवियत संघ के सदस्य देशों का आणविक मॉडल
  • (D) उपयुक्त सभी
Multiple Choice
ID- 10746

26. शॉक थेरेपी की शुरुआत कब से हुई ?

  • (A) 1990 से
  • (B) 1991 से
  • (C) 1992 से
  • (D) 1944 से
Multiple Choice
ID- 10753

27. पेरेस्त्राइका एवं ग्लास्नोस्त सिद्धांत किस देश की महत्वपूर्ण नीतियां थी ?

  • (A) जर्मनी
  • (B) जापान
  • (C) सोवियत संघ
  • (D) ब्रिटेन
Multiple Choice
ID- 10756
2015

28. पेरेस्त्राइका एवं ग्लास्नोस्त नामक सिद्धांत का प्रतिपादक कौन थे ?

  • (A) लेनिन
  • (B) ब्रेजनेव
  • (C) मिखाईल गोर्वाचेव
  • (D) मोलोतोब
Multiple Choice
ID- 10757

29. पेरेस्त्राइका नामक पुस्तक की रचना किसने किया ?

  • (A) मिखाईल गोर्वाचेव
  • (B) कोसीजिन
  • (C) लाल बहादुर शास्त्री
  • (D) पुतिन
Multiple Choice
ID- 10758
2021

30. रूस में साम्यवादी व्यवस्था की स्थापना किसने की ?

  • (A) लेनिन
  • (B) स्टालिन
  • (C) माओ
  • (D) चाऊ एन लाई
Multiple Choice
ID- 10759
2015,2017

31. पूरब बनाम पश्चिम पदबंध का आशय किससे है ?

  • (A) विश्व युद्ध से
  • (B) शीत युद्ध से
  • (C) तनाव शैथिल
  • (D) वारसा संधि
Multiple Choice
ID- 10891
2017

32. 1917 के रूस में समाजवादी राज्य की स्थापना किसने की ?

  • (A) कार्ल मार्क्स
  • (B) फेडरिड एंजिल्स
  • (C) लेलिन
  • (D) स्टालिन