Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

विद्रोही और राज : 1857 का आंदोलन और उसके व्याख्यान (REBELS AND THE RAJ: 1857 Revolt and its Representations)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » कला (Arts) » इतिहास (History) » Book-3: भारतीय इतिहास के कुछ विषय (Themes In Indian History) : भाग-3 » विषय-11: विद्रोही और राज : 1857 का आंदोलन और उसके व्याख्यान (REBELS AND THE RAJ: 1857 Revolt and its Representations)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
ID- 12219
2009A

1. अवध में 1857 में विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था ?

  • (A) मंगल पांडेय ने
  • (B) तांत्या टोपे ने
  • (C) बेगम हजरत महल ने
  • (D) लक्ष्मीबाई ने
Multiple Choice
ID- 12220
2009A,2011A

2. 1857 का विद्रोह आरंभ हुआ -

  • (A) 10 मई को
  • (B) 13 मई को
  • (C) 18 मई को
  • (D) 26 मई को
Multiple Choice
ID- 12221
2011A

3. व्यपगत का सिद्धांत का संबंध था -

  • (A) लॉर्ड कर्जन से
  • (B) डलहौजी से
  • (C) लिट्टन से
  • (D) मिंटो से
Multiple Choice
ID- 12222
2009A, 2011A

4. सहायक संधि की नीति कार्यन्वित की -

  • (A) बेेंटिंंक ने
  • (B) कॉर्नवालिस ने
  • (C) वेलेस्ली ने
  • (D) डलहौजी ने
Multiple Choice
ID- 12223
2015A,2016A

5. बिहार में 1857 के विद्रोह का प्रमुख नेता कौन था / थी?

  • (A) बाजीराव
  • (B) लक्ष्मी बाई
  • (C) दिलीप सिंह
  • (D) कुंवर सिंह
Multiple Choice
ID- 12224

6. 1857 ई. के विद्रोह में शहीद होने वाला पहला व्यक्ति था -

  • (A) तात्या टोपे
  • (B) मंगल पांडे
  • (C) नाना साहब
  • (D) बहादुर शाह
Multiple Choice
ID- 12225
2019A, 2021A

7. 1857 ई. के विद्रोह का तात्कालिक कारण क्या था ?

  • (A) रिंग फेंस नीति
  • (B) लैप्स का सिद्धांत
  • (C) चर्बी वाले कारतूस
  • (D) ईसाई धर्म का प्रचार
Multiple Choice
ID- 12226

8. 1857 ई. के विद्रोह का कानपुर में नेतृत्व किसने किया था ?

  • (A) तात्या टोपे
  • (B) नाना साहब
  • (C) बहादुर शाह
  • (D) मंगल पांडे
Multiple Choice
ID- 12227

9. लखनऊ में अवध के चीफ कमिश्नर की स्वतंत्रता सेनानियों ने हत्या कर दी थी । उस कमिश्नर का नाम था -

  • (A) ह्रूूरोज
  • (B) विल्सन
  • (C) हैनरी लॉरेंस
  • (D) हैवलॉक
Multiple Choice
ID- 12228

10. भारतीय सिपाहियों द्वारा किया गया पहला विद्रोह कौन-सा था ?

  • (A) कोल विद्रोह
  • (B) वेल्लौर विद्रोह
  • (C) 1857 ई. का विद्रोह
  • (D) नील विद्रोह
Multiple Choice
ID- 12229
2021A

11. अवध में स्वतंत्रता सेनानियों का नेतृत्व किसने किया -

  • (A) बेगम हजरत महल में
  • (B) खान बहादुर खाँँ ने
  • (C) बहादुर शाह द्वितीय ने
  • (D) तात्या टोपे ने
Multiple Choice
ID- 12230

12. धूंधू पंत नाम था -

  • (A) तत्या टोपे का
  • (B) मंगल पांडे का
  • (C) नाना साहब का
  • (D) रानी लक्ष्मीबाई का
Multiple Choice
ID- 12231
2022A

13. मेरठ छावनी में सिपाहियों ने कब विद्रोह कर दिया था -

  • (A) 10 मई, 1857
  • (B) 14 मई, 1857
  • (C) 24 मई, 1857
  • (D) 31 मई, 1857
Multiple Choice
ID- 12232

14. विद्रोहियों का बहादुर शाह जफर से क्या मांग था -

  • (A) उनकी शक्तिशाली तोपों
  • (B) उनका आशीर्वाद
  • (C) उनका सारा खजाना
  • (D) कंपनी से संधि कर भारत पर मुगल सत्ता की पुनर्स्थापना करने के लिए मराठों के आहवान की घोषणा करना
Multiple Choice
ID- 12233

15. 'फिरंगी' किस भाषा का शब्द है ?

  • (A) फारसी
  • (B) अरबी
  • (C) उर्दू
  • (D) संस्कृत
Multiple Choice
ID- 12234

16. शाहमल कहां का रहने वाला था ?

  • (A) उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का
  • (B) उत्तर प्रदेश के बड़ौत परगना का
  • (C) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 12235

17. 1857 ई. के विद्रोह के दिनों में जो भविष्यवाणी की गई थी उनके अनुसार प्लासी की जंग के 100 साल जिस तिथि को पूरा होना था वह थी -

  • (A) 13 जून, 1957 ई. में
  • (B) 23 जून, 1857 ई. में
  • (C) 3 जून, 1957 ई. में
  • (D) 30 जून, 1857 ई. में
Multiple Choice
ID- 12236

18. 'बंगाल आर्मी की पौधशाला' किसे कहा जाता था?

  • (A) हैदराबाद को
  • (B) अवध को
  • (C) झांसी को
  • (D) कानपुर को
Multiple Choice
ID- 12237

19. अवध में बेलेजली द्वारा सहायक संधि लागू की गई थी -

  • (A) 1801 ई. में
  • (B) 1781 ई. में
  • (C) 1856 ई. में
  • (D) 1819 ई. में
Multiple Choice
ID- 12238
2018A

20. लखनऊ में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?

  • (A) रानी लक्ष्मीबाई
  • (B) बेगम हजरत महल
  • (C) वीर कुंवर सिंह
  • (D) नाना साहेब
Multiple Choice
ID- 12239
2018A, 2021A, 2022A

21. 1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?

  • (A) लॉर्ड क्लाइव
  • (B) लॉर्ड बेंटिक
  • (C) लॉर्ड कैनिंग
  • (D) लॉर्ड डलहौजी
Multiple Choice
ID- 12240

22. सागर में 1 जुलाई 1857 का विद्रोह का आरंभ किसने किया ?

  • (A) शेख रमजान
  • (B) बख्तवली
  • (C) मर्दन सिंह
  • (D) बोधन दौआ
Multiple Choice
ID- 12241

23. सागर में अंग्रेज पुरुष, महिलाओं एवं बच्चों को कितने दिन किले में शरण लेकर रहना पड़ा ?

  • (A) 20 दिन
  • (B) 111 दिन
  • (C) 222 दिन
  • (D) 150 दिन
Multiple Choice
ID- 12242

24. 1857 की क्रांति के दौरान सागर एवं आस-पास के क्षेत्र में किसने अंग्रेजों को परेशान किया ?

  • (A) बख्तवली
  • (B) मर्दन सिंह
  • (C) बेधन दौआ
  • (D) इनमें से सभी ने
Multiple Choice
ID- 12243

25. 3 फरवरी 1858 को सागर में विद्रोह का दमन किसने किया ?

  • (A) हैवलाक
  • (B) ह्रूरोज
  • (C) आउट्रन
  • (D) टेलर
Multiple Choice
ID- 12244

26. ह्रूरोज ने किस नगर के सामरिक महत्व को अत्यधिक माना है एवं उसे जबलपुर से भी अधिक महत्वपूर्ण बताया है -

  • (A) झांसी
  • (B) कानपुर
  • (C) सागर
  • (D) लखनऊ
Multiple Choice
ID- 12245

27. झोकन बाग हत्याकांड 8 जून को कहां पर हुआ -

  • (A) झांसी
  • (B) कानपुर
  • (C) सागर
  • (D) लखनऊ
Multiple Choice
ID- 12246

28. बुंदेलखंड के किस स्थान पर ह्रूरोज के दमन चक्र के समय विद्रोही नेता तात्या टोपे, रानी लक्ष्मीबाई, राव साहब, बख्तवली, मर्दन सिंह एवं अली बहादुर द्वितीय आदि एकत्रित हुए थे ?

  • (A) झांसी
  • (B) सागर
  • (C) कालपी
  • (D) ललितपुर
Multiple Choice
ID- 12247

29. तात्या टोपे ने अंग्रेजों को अत्यधिक दकाया । उसे किस स्थान पर 18 अप्रैल , 1859 को फांसी दी गई ?

  • (A) झांसी
  • (B) शिवपुरी
  • (C) कानपुर
  • (D) दिल्ली
Multiple Choice
ID- 12248
2019A

30. ' द ग्रेट रिवोल्ट ' नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

  • (A) पटटाभिसीतारमैया
  • (B) अशोक मेहता
  • (C) जेम्स आउट्रम
  • (D) रॉबर्ट्स
Multiple Choice
ID- 12249

31. क्रांति के दमन के बाद कौन क्रांतिकारी नेता नेपाल गया है ?

  • (A) नाना साहब
  • (B) बेगम हजरत महल
  • (C) ये दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 12250

32. 1857 की क्रांति के प्रमुख नेता बहादुरशाह जफर को हडसन ने कहां से गिरफ्तार किया था ?

  • (A) लाल किले से
  • (B) हुमायूं के मकबरे सिंह
  • (C) अलाई दरवाजेे से
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 12251

33. दक्षिण भारत में किस स्थान पर विद्रोह हुआ था ?

  • (A) कोल्हापुर
  • (B) सतारा
  • (C) पूना
  • (D) इनमें से सभी जगह
Multiple Choice
ID- 12252

34. 1857 की क्रांति से पूर्व अफवाह फैल रही थी, कौन- सी अफवाह सही है ?

  • (A) कारतूसों मे गाय एवं सूअर की चर्बी भरी हुई है ।
  • (B) घी, आटा व शक्कर में गाया हुआ सूअर की हड्डियों का चूरा मिला है ।
  • (C) गांव में चपातीयाँ एवं छावनी में कमल के फूल भेजे जा रहे हैं
  • (D) उक्त सभी अफवाहें फैल रही थी
Multiple Choice
ID- 12253
2021A

35. रानी लक्ष्मीबाई को किस नाम से जाना जाता था ?

  • (A) छबीली
  • (B) मनु
  • (C) मणिकर्णिका
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 12254

36. निम्न में से किस महिला ने 1857 की क्रांति में भूमिका निभाई ?

  • (A) ताईबाई
  • (B) अजीनन
  • (C) शीलादेवी
  • (D) इनमें से सभी ने
Multiple Choice
ID- 12255

37. किस महिला ने सतारा, उज्जैन, ग्वालियर आदि में 1838 से 1863 ई. तक अंग्रेजों के विरुद्ध षड्यंत्र किया ?

  • (A) रानी लक्ष्मीबाई
  • (B) महारानी बैजाबाई सिंधिया
  • (C) बेगम हजरत महल
  • (D) अजीनन
Multiple Choice
ID- 12256

38. 1857 के गदर को किसने 'क्रांति' कहा ?

  • (A) कार्ल मार्क्स
  • (B) आर. सी. मजूमदार
  • (C) जवाहरलाल नेहरू
  • (D) टी. सी. होम्स
Multiple Choice
ID- 12257

39. रानी लक्ष्मी बाई का जन्म किस स्थान पर हुआ था ?

  • (A) झांसी
  • (B) काशी
  • (C) कानपुर
  • (D) कालपी
Multiple Choice
ID- 12258
2019A

40. पटना में 1857 की क्रांति का नेतृत्व किसने किया?

  • (A) पीरअली
  • (B) अमर सिंह
  • (C) वाजिद अली
  • (D) कुंवर सिंह
Multiple Choice
ID- 13945
2022A

41. लक्ष्मीबाई के गोद लिए पुत्र का नाम क्या था?

  • (A) मर्दन सिंंह
  • (B) सदाशिव
  • (C) दामोदर राव
  • (D) धुंडिराज
Multiple Choice
ID- 13946
2022A

42. बहादुर शाह जफर को देश से निकालकर कहां भेजा गया ?

  • (A) सिंगापुर
  • (B) बंकिघमशायर
  • (C) रंगून
  • (D) कोलंबो
Multiple Choice
ID- 13947
2021A

43. लक्ष्मी बाई कहां की रानी थी ?

  • (A) अवध
  • (B) लखनऊ
  • (C) झांसी
  • (D) मेरठ
Multiple Choice
ID- 13948
2021A, 2022A

44. वीर कुंवर सिंह कहां के रहने वाले थे ?

  • (A) कानपुर
  • (B) जबलपुर
  • (C) जगदीशपुर
  • (D) झांसी
Multiple Choice
ID- 13949
2020A

45. 1857 के विद्रोह को किसने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम कहा ?

  • (A) बी. डी. सावरकर
  • (B) आर. सी. मजूमदार
  • (C) जवाहरलाल
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 13950
2020A

46. 1857 के विद्रोह के समय भारत का बादशाह कौन था ?

  • (A) सिराजुद्दौला
  • (B) सुजाउद्दौला
  • (C) बहादुर शाह II
  • (D) इनमें सभी
Multiple Choice
ID- 13951
2020A

47. सैनिकों द्वारा प्रयोग में लाई जाने वाली राइफल का नाम क्या था, जो 1857 के विद्रोह का कारण बनींं ?

  • (A) इनफील्ड
  • (B) ब्राउन बेस
  • (C) रेमिंगटन आर 5
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 13952
2020A, 22A

48. 1857 के विद्रोह के समय इंग्लैंड का प्रधानमंत्री कौन था ?

  • (A) डिजरैली
  • (B) रॉबर्ट पील
  • (C) पामस्टरन
  • (D) ग्लैडस्टोन
Multiple Choice
ID- 13953
2019A

49. 1857 की क्रांति का प्रमुख कारण क्या था ?

  • (A) सती प्रथा की समाप्ति
  • (B) व्यपगत का सिद्धांत
  • (C) चर्बी वाले कारतूस
  • (D) ईसाई धर्म का प्रचार