Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

विभाजन को समझना : राजनीति, स्मृति, अनुभव (UNDERSTANDING PARTITION: Politics, Memories, Experiences)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » कला (Arts) » इतिहास (History) » Book-3: भारतीय इतिहास के कुछ विषय (Themes In Indian History) : भाग-3 » विषय-14: विभाजन को समझना : राजनीति, स्मृति, अनुभव (UNDERSTANDING PARTITION: Politics, Memories, Experiences)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
Verified
ID- 13749

1. कांग्रेस और मुस्लिम लीग में लखनऊ समझौता कब हुआ ?

  • (A) जनवरी, 1916 ई. में
  • (B) दिसंबर, 1916 ई. में
  • (C) जनवरी, 1919 ई. में
  • (D) सितंबर, 1919 ई. में
Multiple Choice
ID- 13750

2. शुद्धि आंदोलन जी संस्था या संगठन ने चलाया, वह था -

  • (A) ब्रह्म समाज
  • (B) आर्य समाज
  • (C) यंग बंगाल आंदोलन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 13751

3. हिंदू महासभा की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?

  • (A) 1907 ई. में
  • (B) 1915 ई. मेें
  • (C) 1939 ई. में
  • (D) 1929 ई. में
Multiple Choice
ID- 13752

4. मुस्लिम लीग ने अपनी पाकिस्तान निर्माण-संबंधी मांग का प्रस्ताव जिस वर्ष सर्वप्रथम किया था, वह था-

  • (A) 1946 ई. में
  • (B) 1940 ई. में
  • (C) 1907 ई. में
  • (D) 1919 ई. में
Multiple Choice
ID- 13753

5. फ्रंटियर या सीमांत गांधी किसे कहा जाता था ?

  • (A) खान अब्दुल गफ्फार खान
  • (B) सिकंदर हयात खान
  • (C) मोहम्मद अली जिन्ना
  • (D) मोलाना आजाद
Multiple Choice
ID- 13754

6. लीग ने प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस मनाने का ऐलान किया था -

  • (A) 16 अगस्त, 1946
  • (B) 16 अगस्त, 1948
  • (C) 11 अगस्त, 1945
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 13755

7. पंजाबी मुसलमानी युवक चौधरी रहमत अली पाक-स्तान (या पाकिस्तान ) नाम को प्रस्तुत किया -

  • (A) 1933, 45
  • (B) 1931, 32
  • (C) 1945, 46
  • (D) 1906, 07
Multiple Choice
ID- 13756

8. पाकिस्तान का गठन हुआ -

  • (A) 1-2 अगस्त, 1947
  • (B) 14-17 अगस्त, 1947
  • (C) 12-13 अगस्त, 1971
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 13757
2018A, 2019A

9. 'पाकिस्तान' शब्द किसने दिया ?

  • (A) जिन्ना
  • (B) लियाकत अली
  • (C) चौधरी रहमत अली
  • (D) इकबाल
Multiple Choice
ID- 13758

10. मुहम्मद अली जिन्ना के बारे में कौन-सा कथन सही है ?

  • (A) होमरूल लीग आंदोलन का समर्थन किया
  • (B) असहयोग आंदोलन का विरोध किया
  • (C) बेवेल योजना अस्वीकार की
  • (D) तीनों कथन सही है
Multiple Choice
ID- 13759

11. सुभाष चंद्र बोस भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कब बने ?

  • (A) 1938 ई. के हरिपुरा अधिवेशन में
  • (B) 1939 ई. के त्रिपुरी अधिवेशन में
  • (C) 1938 एवं 1939 ई. दोनों में
  • (D) कभी नहीं
Multiple Choice
ID- 13760

12. फारवर्ड ब्लाक (1939 ई.) की स्थापना किसने की ?

  • (A) जिन्ना ने
  • (B) राजगोपालाचारी ने
  • (C) सुभाषचंद्र बोस ने
  • (D) एम.एम राय ने
Multiple Choice
ID- 13761
2010A

13. सुभाष चंद्र बोस ने कहां पर आजाद हिंद फौज का गठन किया ?

  • (A) मलाया
  • (B) बर्मा
  • (C) थाईलैंड
  • (D) सिंगापुर
Multiple Choice
ID- 13762
2021A

14. कैबिनेट मिशन 1946 ई. में भारत आया, कौन इसके सदस्य नहीं थे ?

  • (A) क्रिप्स
  • (B) एवरी
  • (C) पैथिक लारेंस
  • (D) अलेक्जेंडर
Multiple Choice
ID- 13763

15. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता की थी -

  • (A) दादाभाई नौरोजी
  • (B) व्योमेश चंद्र बनर्जी
  • (C) फिरोजशाह मेहता
  • (D) गोपाल कृष्ण गोखले
Multiple Choice
ID- 13764

16. मुस्लिम लीग द्वारा मुक्ति दिवस कब मनाया गया ?

  • (A) 22 दिसंबर, 1935 ई.
  • (B) 22 दिसंबर, 1936 ई.
  • (C) 22 दिसंबर, 1938 ई.
  • (D) 22 दिसंबर, 1939 ई.
Multiple Choice
ID- 13765

17. क्लिमेंट एटली नेे यह घोषणा कब की कि ब्रिटिश शासन जून 1948 ई. तक भारत छोड़ देगा -

  • (A) 20 जनवरी, 1947 ई.
  • (B) 20 फरवरी, 1947 ई.
  • (C) 20 मार्च, 1947 ई.
  • (D) 20 अप्रैल, 1927 ई.
Multiple Choice
ID- 13766

18. भारत छोड़ो आंदोलन के समय गांधी जी के बारे में यह घोषणा किसने की कि 'जब दुनिया में हम हर कहीं जीत रहे हैं, ऐसे वक्त में एक कमबख्त बुड्ढे के सामने कैसे झुक सकते हैं जो हमेशा हमारा दुश्मन रहा है"-

  • (A) विंस्टन चर्चिल
  • (B) रेम्जे मेक्डोलन
  • (C) क्लिमेंट एटली
  • (D) पार्मस्टन
Multiple Choice
ID- 13767

19. दिसंबर, 1943 ई. में लीग ने कांग्रेस के 'भारत छोड़ो आंदोलन' के नारे के मुकाबले में नया नारा 'बांटो और भागो' अपने किस अधिवेशन में दिया ?

  • (A) कराची अधिवेशन में
  • (B) लाहौर अधिवेशन में
  • (C) सूरत अधिवेशन में
  • (D) इस्लामाबाद अधिवेशन में
Multiple Choice
ID- 13768

20. 15 फरवरी 1942 ई. को सिंगापुर के पतन पर 40,000 भारतीय युद्धबंदियों को लेकर आजाद हिंद फौज की स्थापना किसने की ?

  • (A) मोहन सिंह
  • (B) सुभाषचंद्र बोस
  • (C) रासबिहारी बोस
  • (D) प्रीतम सिंह
Multiple Choice
ID- 13769

21. सुभाष चंद्र बोस ने हिंदुस्तान की अस्थायी सरकार की स्थापना की घोषणा सिंगापुर के कैलेहाल में कब की ?

  • (A) 4 अक्टूबर, 1943 ई.
  • (B) 3 अक्टूबर, 1943 ई.
  • (C) 2 अक्टूबर, 1943 ई.
  • (D) 5 अक्टूबर, 1943 ई.
Multiple Choice
ID- 13770
2017A

22. भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम कब बना ?

  • (A) 4 जुलाई, 1947 ई. को
  • (B) 18 जुलाई, 1947 ई. को
  • (C) 20 जुलाई, 1947 ई. को
  • (D) 15 अगस्त, 1947 ई. को
Multiple Choice
ID- 13771

23. 15 अगस्त, 1947 ई. को जब भारत स्वतंत्र हुआ, उस समय ब्रिटेन में किस पार्टी की सरकार थी ?

  • (A) लेबर पार्टी
  • (B) रिपब्लिक पार्टी
  • (C) लिबरल पार्टी
  • (D) डेमोक्रेटिक पार्टी
Multiple Choice
ID- 13772

24. सीधी कार्रवाई की धमकी किसने दी ?

  • (A) हिंदू महासभा
  • (B) मुस्लिम लिग
  • (C) स्वराज दल
  • (D) कांग्रेस
Multiple Choice
ID- 13773

25. संप्रदायिक समस्या सुलझाने हेतु कौन सा फार्मूला प्रस्तुत किया गया ?

  • (A) नेहरू फार्मूला
  • (B) लीग फार्मूला
  • (C) राजगोपालाचारी फार्मूला
  • (D) टैगोर फार्मूला
Multiple Choice
ID- 13774
2017A

26. कैबिनेट मिशन योजना के अध्यक्ष कौन थे ?

  • (A) पैशिक लोरेंस
  • (B) लुई फिशर
  • (C) लॉर्ड बेवेल
  • (D) स्टेफोर्ड क्रिप्स
Multiple Choice
ID- 13775

27. ब्रिटिश सरकार की नीतियों से दु:खी होकर उपवास की घोषणा किसने की ?

  • (A) जवाहरलाल नेहरू
  • (B) महात्मा गांधी
  • (C) विनोबा भावे
  • (D) ज्योतिबा फुले
Multiple Choice
ID- 13776
2018A, 2022A

28. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ?

  • (A) एनी बेसेंट
  • (B) अरूणा आसफ अली
  • (C) सरोजिनी नायडू
  • (D) विजयालक्ष्मी पंडित
Multiple Choice
Verified
ID- 14027
2022A

29. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे ?

  • (A) सी. राजगोपालाचारी
  • (B) लॉर्ड माउंटबेटन
  • (C) लाल बहादुर शास्त्री
  • (D) रेडक्लिफ
Multiple Choice
Verified
ID- 14028
2022A

30. पाकिस्तान एवं स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में कब अस्तित्व में आया ?

  • (A) 26 जनवरी, 1947
  • (B) 30 जनवरी, 1947
  • (C) 14 अगस्त, 1947
  • (D) 15 अगस्त, 1947
Multiple Choice
Verified
ID- 14029
2015A, 2021A

31. भारतवर्ष का अंतिम वायसराय कौन था ?

  • (A) लॉर्ड माउंटबेटन
  • (B) सी. राजगोपालाचारी
  • (C) लाल बहादुर शास्त्री
  • (D) रेडक्लिफ