Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

उपनिवेशवाद और देहात : सरकारी अभिलेखों का अध्ययन (COLONIALISM AND THE COUNTRYSIDE: Exploring Official Archives)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » कला (Arts) » इतिहास (History) » Book-3: भारतीय इतिहास के कुछ विषय (Themes In Indian History) : भाग-3 » विषय-10: उपनिवेशवाद और देहात : सरकारी अभिलेखों का अध्ययन (COLONIALISM AND THE COUNTRYSIDE: Exploring Official Archives)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
Verified
ID- 12132
2011A,14A,21A

1. स्थाई बंदोबस्त जुड़ा था -

  • (A) वारेन हेस्टिंग्स से
  • (B) वेलजली से
  • (C) कॉर्नवालिस से
  • (D) रिपन से
Multiple Choice
Verified
ID- 12133

2. संथाल विद्रोह का नेतृत्व किया -

  • (A) जतरा भगत ने
  • (B) दुबिया गोसाई ने
  • (C) भागीरथ ने
  • (D) सिद्धू एवं कान्हू ने
Multiple Choice
ID- 12134
2012A, 2022A

3. सिद्धू-कानू ने किस विद्रोह का नेतृत्व किया ?

  • (A) मुंडा विद्रोह
  • (B) संथाल विद्रोह
  • (C) सन्यासी विद्रोह
  • (D) हो विद्रोह
Multiple Choice
ID- 12135
2012A,15A

4. भारत में स्थाई बंदोबस्त कहां लागू किया गया था ?

  • (A) बंगाल
  • (B) पंजाब
  • (C) दक्षिण भारत
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
Verified
ID- 12136
2015A

5. संथाल विद्रोह का नेता कौन था ?

  • (A) बिरसा मुंडा
  • (B) सिद्धू
  • (C) कालीराम
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

EXPLANATION:-

1855-56 में संथाल विद्रोह का नेतृत्व करने वाले दो भाइयों सिद्धू और कान्हू ने अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे। अंग्रेजों ने इनके विद्रोह को ऐसे कुचला कि जालियांवाला कांड भी छोटा पड़ जाता है। इस विद्रोह में अंग्रेजों ने लगभग 30 हजार संथालियों को गोलियों से भून डाला था।

अतः सही उत्तर option B होगा।

Multiple Choice
ID- 12137
2015A,18A,19A,20A,21A

6. संथाल विद्रोह कब हुआ ?

  • (A) 1855 ई. में
  • (B) 1851 ई. में
  • (C) 1841 ई. में
  • (D) 1832 ई. में
Multiple Choice
ID- 12138
2015A,17A,19A,22A

7. कार्नवालिस कोड बना -

  • (A) 1797 ई. में
  • (B) 1775 ई. में
  • (C) 1805 ई. में
  • (D) 1793 ई. मे
Multiple Choice
ID- 12139

8. राजमहल की पहाड़ियों में मुख्यतया जो लोग रहते थे वे थे -

  • (A) पहाड़िया और संथाल लोग
  • (B) पहाड़िया और भील लोग
  • (C) पहाड़िया तथा अंग्रेज लोग
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 12140

9. कंपनी काल में अक्सर शक्तिशाली जमींदारों के लिए जो शब्द प्रयोग किया जाता था, वह था -

  • (A) कोतवाल
  • (B) राजा
  • (C) रैयत
  • (D) जोतदार
Multiple Choice
ID- 12141

10. 18 वीं शताब्दी में बंगाल में नीलामी में कितने प्रतिशत से अधिक बिक्री फर्जी होती थी ?

  • (A) 95 प्रतिशत
  • (B) 99 प्रतिशत
  • (C) 75 प्रतिशत
  • (D) 49 प्रतिशत
Multiple Choice
ID- 12142

11. इस्तमरारी बंदोबस्त लागू किए जाने के बाद कितने प्रतिशत से अधिक जमींनदारिया हस्तांतरित कर दी गई थी ?

  • (A) 75 प्रतिशत
  • (B) 95 प्रतिशत
  • (C) 15 प्रतिशत
  • (D) 45 प्रतिशत
Multiple Choice
ID- 12143

12. चार्ल्स कार्नवालिस का जीवन-काल था -

  • (A) 1838-1905
  • (B) 1738-1805
  • (C) 1638-1705
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 12144

13. शिकमी-रैयत को बंगाल में जमीन कौन पट्टे पर देता था ?

  • (A) रैयत
  • (B) कंपनी
  • (C) जमींदार
  • (D) इक्तेदार
Multiple Choice
ID- 12145

14. 'अमला' किसके द्वारा भेजा अधिकारी होता था ?

  • (A) दीवान
  • (B) जमींदार
  • (C) कोतवाल
  • (D) मनसबदार
Multiple Choice
ID- 12146

15. प्रायः जोतदार कहां रहते थे ?

  • (A) गांव में
  • (B) शहरों में
  • (C) महानगरों में
  • (D) कस्बों में
Multiple Choice
ID- 12147

16. महाराजा मेहताब चंद्र का जीवनकाल था -

  • (A) 1820-1879
  • (B) 1920-1939
  • (C) 1729-1799
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 12148

17. बंगाल और बिहार में स्थायी बंदोबस्त शुरू करने का श्रेय किसे दिया जाता है -

  • (A) लॉर्ड कार्नवालिस
  • (B) लॉर्ड वेलेस्ली
  • (C) लॉर्ड रिपन
  • (D) लॉर्ड कर्जन
Multiple Choice
ID- 12149
2021A

18. भारत आने वाले प्रथम यूरोपियन कौन थे ?

  • (A) पुर्तगाली
  • (B) ब्रिटिश
  • (C) डच
  • (D) फ्रांसीसी
Multiple Choice
Verified
ID- 12150

19. अंग्रेजों ने सर्वप्रथम अपनी फैक्ट्री कहां स्थापित किया था ?

  • (A) हल्दिया
  • (B) सूरत
  • (C) कोचीन
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 12151
2022A

20. फ्रांसिस बुकान कौन था ?

  • (A) सैनिक
  • (B) गायक
  • (C) अभियंता
  • (D) सर्वेक्षक
Multiple Choice
ID- 12152

21. फ्रांसिस बुकानन के विवरण की तुलना इतिहास के किस स्कूल से की गई है ?

  • (A) एनाल्स
  • (B) सुवाल्टरनृ
  • (C) मार्क्सवादी
  • (D) साम्राज्यवादी
Multiple Choice
ID- 12153

22. फ्रांसिस बुकानन के विवरणों से किस जनजाति के बारे में पता चलता है ?

  • (A) गौड.
  • (B) संथाल
  • (C) कोल
  • (D) हुम्मार
Multiple Choice
ID- 12154

23. किस रिपोर्ट का संबंध भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी के क्रिया-कलापों से हैं ?

  • (A) 11 वीं रिपोर्ट
  • (B) 21 वीं रिपोर्ट
  • (C) 5 वीं रिपोर्ट
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 12155
2019

24. रैयतवाड़ी बंदोबस्त के जनक थे—

  • (A) मार्टीन बर्ड
  • (B) रीड
  • (C) मुनरो
  • (D) बुकानन
Multiple Choice
ID- 12156

25. किस युद्ध में विजय के पश्चात ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा के दीवानी अधिकार प्राप्त कर लियेे-

  • (A) प्लासी
  • (B) बक्सर
  • (C) पानीपत
  • (D) हल्दीघाटी
Multiple Choice
ID- 12157

26. भारत में अस्थायी रूप से 10 वर्षीय जनगणना का आरंभ 1881 में किस गवर्नर जनरल के काल में हुआ ?

  • (A) क्लाइव
  • (B) वारेन हेस्टिंग्स
  • (C) रिपन
  • (D) मेयो
Multiple Choice
ID- 12158
2021A, 2022A

27. दक्कन दंगा आयोग कब गठित हुआ ?

  • (A) 1875
  • (B) 1880
  • (C) 1885
  • (D) 1890
Multiple Choice
ID- 12159

28. किस सरकारी रिपोर्ट से भारतीय कृषक जनजातियों की स्थिति का पता चलता है ?

  • (A) बुकानन की रिपोर्ट
  • (B) पांचवी रिपोर्ट
  • (C) दक्कन दंगा आयोग रिपोर्ट
  • (D) उक्त सभी से
Multiple Choice
ID- 12160

29. उलगुलान विद्रोह का नेता कौन था ?

  • (A) सिद्धू
  • (B) गोमधर कुंवर
  • (C) चितर सिंह
  • (D) वीरसामुण्डा
Multiple Choice
ID- 13941
2019A, 2021A, 2022A

30. महालवाड़ी भू राजस्व व्यवस्था किसके द्वारा लागू की गयी ?

  • (A) लॉर्ड डलहौजी
  • (B) लॉर्ड वेलेस्ली
  • (C) विलियम बेंटिक
  • (D) ऑकलैंड
Multiple Choice
ID- 13942
2022A

31. विलियम जोंस ने एशियाटिक सोसाइटी की स्थापना कब की थी ?

  • (A) 1784 ई. में
  • (B) 1835 ई. में
  • (C) 1861 ई. में
  • (D) 1902 ई. में
Multiple Choice
ID- 13943
2014A, 2015A, 2018A, 2020A, 2022A

32. 'दामिन-इ-कोह' क्या था ?

  • (A) भूभाग
  • (B) तलवार
  • (C) उपाधि
  • (D) घोड़ा
Multiple Choice
ID- 13944
2020A

33. रैयतवाड़ी व्यवस्था सर्वप्रथम कहां लागू की गई ?

  • (A) कलकाता
  • (B) मुंबई
  • (C) मद्रास
  • (D) इनमें से कोई नहीं