Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

औपनिवेशिक शहर : नगर-योजना, स्थापत्य (COLONIAL CITIES: Urbanisation, Planning and Architecture)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » कला (Arts) » इतिहास (History) » Book-3: भारतीय इतिहास के कुछ विषय (Themes In Indian History) : भाग-3 » विषय-12: औपनिवेशिक शहर : नगर-योजना, स्थापत्य (COLONIAL CITIES: Urbanisation, Planning and Architecture)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
ID- 11311

1. 1882 ईस्वी में शिक्षा पर हंटर कमीशन की नियुक्ति किसने की ?

  • (A) लार्ड रिपन
  • (B) लार्ड कर्जन
  • (C) डलहौजी
  • (D) कार्नवालिस
Multiple Choice
ID- 11312

2. पटना कॉलेज, पटना का बिल्डिंग किस यूरोपीय कंपनी का पहले गोदाम था ?

  • (A) अंग्रेज
  • (B) पुर्तगीज
  • (C) फ्रेंच
  • (D) डच
Multiple Choice
ID- 11313

3. किस एक्ट के द्वारा भारत में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी का व्यापारिक एकाधिकार समाप्त कर दिया गया ?

  • (A) 1777 का रेगुलेटिंग एक्ट
  • (B) 1784 का पिट्टस इंडिया एक्ट
  • (C) 1813 का चार्टर एक्ट
  • (D) 1833 का चार्टर एक्ट
Multiple Choice
ID- 11314
2019

4. भारत में आने वाला प्रथम पुर्तगाली कौन था ?

  • (A) कोलंबस
  • (B) रियो डी
  • (C) वास्कोडिगामा
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 11315
2019

5. बंगाल के विभाजन की घोषणा किस वर्ष हुई ?

  • (A) 1904 ई०
  • (B) 1911 ई०
  • (C) 1906 ई०
  • (D) 1905 ई०
Multiple Choice
ID- 11316
2019

6. 'गेटवे ऑफ इंडिया' किस शैली का उदाहरण है ?

  • (A) नवशास्त्रीय शैली
  • (B) नव-गांथिक शैली
  • (C) इण्डो-सारासेनिक शैली
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 11317
2019,2020

7. 'फोर्ट विलियम' किस शहर में स्थित है ?

  • (A) मुंबई
  • (B) मद्रास
  • (C) दिल्ली
  • (D) कोलकाता
Multiple Choice
ID- 11318
2019,2021

8. सात दीपों का नगर किसे कहा जाता है ?

  • (A) कोलकाता
  • (B) शिमला
  • (C) बम्बई
  • (D) मद्रास
Multiple Choice
ID- 11319

9. निम्नलिखित में ईस्ट इंडिया कंपनी के एजेंट सबसे पहले कहां बसे ?

  • (A) दिल्ली
  • (B) मुंबई
  • (C) कोलकाता
  • (D) मद्रास
Multiple Choice
ID- 11320

10. अंग्रेजों की पृथक निवास क्षेत्र किस नाम से जाने जाते थे ?

  • (A) कस्बा
  • (B) सिविल लाइंस
  • (C) गंज
  • (D) व्हाइट टाउन
Multiple Choice
ID- 11321
2018,2021

11. 'विक्टोरिया टर्मिनस' किस शैली की इमारत है ?

  • (A) नवशास्त्रीय शैली
  • (B) नव-गाॅथिक शैली
  • (C) इंडो सारसनिक शैली
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 11386
2009,2012,2015,2018,2020,2021, 2022

12. 'गेटवे ऑफ इंडिया' का निर्माण कब हुआ ?

  • (A) 1910
  • (B) 1911
  • (C) 1912
  • (D) 1914
Multiple Choice
ID- 11387
2021

13. 'गेटवे ऑफ इंडिया' भारत के किस शहर में स्थित है ?

  • (A) कलकाता
  • (B) बम्बई
  • (C) मद्रास
  • (D) दिल्ली
Multiple Choice
ID- 11388

14. किस वायसराय के काल में कलकत्ता मद्रास तथा बम्बई में हाईकोर्ट की स्थापना हुई ।

  • (A) वारेन हेस्टिंग्स
  • (B) जॉन लारेंस
  • (C) डलहौजी
  • (D) कैनिंग
Multiple Choice
ID- 11389

15. अंग्रेजों ने शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी कब बनाया ?

  • (A) 1813
  • (B) 1833
  • (C) 1835
  • (D) 1844
Multiple Choice
ID- 11390

16. फोर्ट सेंट जार्ज का किला किस नगर में बनाया गया था ?

  • (A) कलकाता
  • (B) दिल्ली
  • (C) मद्रास
  • (D) मुंबई
Multiple Choice
ID- 11391

17. सर्वे ऑफ इंडिया की स्थापना किस वर्ष की गई ?

  • (A) 1757 में
  • (B) 1857 में
  • (C) 1778 में
  • (D) 1878 में
Multiple Choice
ID- 11392
2020

18. कलकात्ता में अंग्रेजों की किलेबंद बस्ती का क्या नाम था ?

  • (A) फोर्ट सेंट जॉर्ज
  • (B) फोर्ट सेंट डेविड
  • (C) फोर्ट विलियम
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 11406

19. राइटर्स बिल्डिंग किस राज्य की प्रशासकीय भवन है ?

  • (A) बिहार
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) पश्चिम बंगाल
  • (D) तमिलनाडु
Multiple Choice
ID- 11407

20. किस गांव को कलकाता की स्थापना करते समय नहीं मिलाया गया है ?

  • (A) सुतानाती
  • (B) कोलकाता
  • (C) अलीपुर
  • (D) गोविंदपुर
Multiple Choice
ID- 11408
2015,2020

21. भारत की राजधानी कलकाता से दिल्ली स्थानांतरित हुई।

  • (A) 1910 ईस्वी
  • (B) 1912 ईस्वी में
  • (C) 1909 ईस्वी
  • (D) 1911 ईस्वी
Multiple Choice
ID- 11409

22. कलकाता किस नदी के तट पर स्थित है ?

  • (A) गंगा
  • (B) दामोदर
  • (C) ब्रह्मापुत्र
  • (D) हुगली
Multiple Choice
ID- 11410

23. 'अमार कथा' की लेखिका कौन थी

  • (A) कौमदुनी
  • (B) विनोदिनी दास
  • (C) यामिनी दास
  • (D) सुभाषिनी देवी
Multiple Choice
ID- 11411

24. भारत में बालिकाओं की शिक्षा की आधिकारिक अनुमति किसने दी ?

  • (A) डलहौजी
  • (B) विलियम बेंटिक
  • (C) हार्डिंग प्रथम
  • (D) एलनबरो
Multiple Choice
ID- 11412

25. बम्बई में ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस की स्थापना कब हुई ?

  • (A) 1920
  • (B) 1925
  • (C) 1935
  • (D) 1939
Multiple Choice
ID- 11413

26. तथाकथित 'ब्लैक होल घटना' का एक तरफा विवरण हमें एक अंग्रेज से प्राप्त होता है । वह अंग्रेज कौन था ?

  • (A) विलियम हैमिलटन
  • (B) जाॅन सुपरमैन
  • (C) हाॅलवेल
  • (D) स्टीफेन्सन
Multiple Choice
ID- 11414

27. पर्वतीय सौरगाह के रूप में शिमला की स्थापना किस युद्ध के समय की गई ?

  • (A) गुरखा युद्ध
  • (B) आंग्ल-फ्रांसीसी युद्ध
  • (C) आंग्ल-मराठा युद्ध
  • (D) आंग्ल-अफगान युद्ध
Multiple Choice
ID- 11415

28. निम्नलिखित में 'भारत का सरताज' किसे कहा गया ?

  • (A) बंबई
  • (B) मद्रास
  • (C) कोलकाता
  • (D) हैदराबाद
Multiple Choice
ID- 11416

29. चाॅल इमारते किस नगर की प्रमुख विशेषता थी

  • (A) दिल्ली
  • (B) बंबई
  • (C) मद्रास
  • (D) कोलकाता
Multiple Choice
ID- 11417

30. स्वेज नहर व्यापार हेतु खोली गई थी ?

  • (A) 1870 ईस्वी में
  • (B) 1869 ईस्वी में
  • (C) 1878 ईसवी
  • (D) 1860 ईस्वी में
Multiple Choice
ID- 11418
2013,2016,2021,2022

31. ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना कब हुई ?

  • (A) 1600 A.D
  • (B) 1605 A.D
  • (C) 1610 A.D
  • (D) 1615 A.D
Multiple Choice
ID- 11419
2015,2020,2021

32. पुर्तगालियों ने गोवा पर कब अधिकार किया ?

  • (A) 1509 ईस्वी
  • (B) 1510 ईस्वी
  • (C) 1512 ईस्वी
  • (D) 1515 ईस्वी
Multiple Choice
ID- 11420
2020

33. अखिल भारतीय स्तर पर पहली जनगणना कब हुई ?

  • (A) 1872 ईस्वी
  • (B) 1871 ईस्वी
  • (C) 1891 ईस्वी
  • (D) 1894 ईस्वी
Multiple Choice
ID- 12549
2012A, 2015A, 2021A, 2022A

34. भारत में रेलवे की शुरुआत कब हुई ?

  • (A) 1753 ई. में
  • (B) 1973 ई. में
  • (C) 1853 ई. में
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 12550
2015A

35. कोलकाता में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना की गई -

  • (A) 1885 ई. में
  • (B) 1773 ई. में
  • (C) 1771 ई. में
  • (D) 1673 ई. में
Multiple Choice
ID- 12551

36. औपनिवेशिक शहरों में प्रायः निम्नलिखित तीन शहर शामिल किए जाते हैं -

  • (A) मद्रास, कोलकाता तथा मुंबई
  • (B) विशाखापट्टनम, कोच्चि तथा मंसूर
  • (C) दिल्ली, सूरत तथा आगरा
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 12552

37. मद्रास, कोलकाता तथा मुंबई तीनों शहरों की एक सामान्य प्रमुख विशेषता क्या थी ?

  • (A) तीनों शहर मूलतः मत्स्य ग्रहण तथा बुनाई के गांव थेे।
  • (B) तीनों शहर ब्रिटिश राज्य की राजधानियां थीं।
  • (C) तीनों शहर विदेशी टकराव के एक समान केंद्र निरंतर रहे।
  • (D) तीनों शहरों के लोग केवल अंग्रेजी भाषा-भाषायी ही थे।
Multiple Choice
ID- 12553

38. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी को किसने (1611 ई. )मेेंें दिया था -

  • (A) ब्रिटेन के राजा ने
  • (B) पुर्तगाली व्यापारियों ने
  • (C) फ्रांसीसीयों ने
  • (D) मराठों ने
Multiple Choice
ID- 12554

39. मिर्जा गालिब के लिए कौन-सा उत्तर सर्वाधिक ठीक है ?

  • (A) वह इस्लाम का प्रचारक था
  • (B) वह एक प्रसिद्ध शायर था
  • (C) वह सूफी संत तथा योद्ध सिपाही था
  • (D) वह एक विख्यात पत्रकार था
Multiple Choice
Verified
ID- 12555

40. शाहजहाँनाबाद को बसाया था -

  • (A) अकबर ने
  • (B) शहरयार ने
  • (C) शाहजहां ने
  • (D) औरंगजेब ने
Multiple Choice
Verified
ID- 12556

41. 1857 ई. के कौन विद्रोह के पहले दिल्ली के कोतवाल हुआ करते थे ?

  • (A) गंगाधर नेहरू
  • (B) मोतीलाल नेहरू
  • (C) अरुण नेहरू
  • (D) जवाहरलाल नेहरू
Multiple Choice
ID- 12557
2020A, 2021A

42. प्लासी में अंग्रेजों तथा बंगाल के नवाब में युद्ध हुआ था -

  • (A) 1764 ई. में
  • (B) 1805 ई. में
  • (C) 1757 ई. में
  • (D) 1856 ई. में
Multiple Choice
ID- 12558

43. भारत में जिस वर्ष के उपरांत दशकीय (प्रत्येक 10 वर्ष में) जनगणना शुरू हुई वह था -

  • (A) 1681 ई. में
  • (B) 1781 ई. में
  • (C) 1881 ई. में
  • (D) 1951 ई. में
Multiple Choice
ID- 12559

44. भारत में शहरीकरण की रफ्तार जिस वर्ष के बाद धीमी रही थी वह था -

  • (A) 1700 ई. मेंं
  • (B) 1800 ई. में
  • (C) 1900 ई. में
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 12560

45. मद्रास का नाम बदल कर रखा गया -

  • (A) चेन्नई
  • (B) बेंगलुरु
  • (C) हैदराबाद
  • (D) सिकंदराबाद
Multiple Choice
ID- 12561

46. छोटे स्थायी बाजार को क्या कहते हैं ?

  • (A) कस्बा
  • (B) सिविल लाइंस
  • (C) गंज
  • (D) हाइट चार्ट
Multiple Choice
ID- 12562

47. नगर का प्रधान अधिकारी कहलाता था -

  • (A) पुरपाल
  • (B) नागरक
  • (C) कोतवाल
  • (D) प्रधान
Multiple Choice
ID- 13954
2022A

48. इंडिया गेट का निर्माण कब हुआ ?

  • (A) 1911 ई. में
  • (B) 1921 ई. में
  • (C) 1931 ई. में
  • (D) 1941 ई. में