Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

यात्रियों के नज़रिए : समाज के बारे में उनकी समझ (THROUGH THE EYES OF TRAVELLERS: Perceptions of Society)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » कला (Arts) » इतिहास (History) » Book-2: भारतीय इतिहास के कुछ विषय (Themes In Indian History) : भाग-2 » विषय-5: यात्रियों के नज़रिए : समाज के बारे में उनकी समझ (THROUGH THE EYES OF TRAVELLERS: Perceptions of Society)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
ID- 9855

1. अल बिरुनी कहाँ का निवासी था ?

  • (A) उज्बेकिस्तान
  • (B) यूनानअरब
  • (C) अरब
  • (D) पंजाब
Multiple Choice
ID- 9856

2. महमूद गजनवी ने खवारिज्म पर कब आक्रमण किया था ?

  • (A) 1014`
  • (B) 1015
  • (C) 1016
  • (D) 1017
Multiple Choice
ID- 9857

3. किताब उल हिन्द किसकी रचना है ?

  • (A) इब्नबतूता
  • (B) अल बिरुनी
  • (C) मार्कोपोलो
  • (D) बर्नियर
Multiple Choice
ID- 9858

4. मौलाना बद्रुदिन के नाम से कौन जाना जाता था ?

  • (A) अल बिरुनी
  • (B) मुहमद तुगलक
  • (C) इब्नबतूता
  • (D) मुहमद गजनवी
Multiple Choice
ID- 9859

5. इब्नबतूता ने 'रिहला ' किस भाषा मे लिखा था ?

  • (A) अरबी
  • (B) फारसी
  • (C) उर्दू
  • (D) संस्कृत
Multiple Choice
ID- 10108

6. रिहला मे किसका यात्रा वृतांत मिलता है ?

  • (A) अल बिरुनी
  • (B) आबदूर रज्जाक
  • (C) बनिर्यर
  • (D) इब्नबतूता
Multiple Choice
ID- 10109

7. इब्नबतूता किस देश का निवासी था ?

  • (A) हेरात
  • (B) मोरक्को
  • (C) उज्बेकिस्तान
  • (D) पुर्तगाल
Multiple Choice
ID- 10110

8. इब्नबतूता किस सुल्तान के शासनकाल मे भारत आया था ?

  • (A) मुहम्मद बिन तुगलक
  • (B) बलबन
  • (C) रजिया सुलतान
  • (D) सिकंदर लोदी
Multiple Choice
ID- 10111

9. अब्दुर रज्जाक किस देश रहनेवाला था ?

  • (A) मिस्त्र
  • (B) लिबिया
  • (C) ईराक
  • (D) ईरान
Multiple Choice
ID- 10112

10. कोहिनूर हीरा का वर्णन किस विदेशी यात्री ने किया था ?

  • (A) इब्नबतूता
  • (B) फ्रांसिस बरिर्यर
  • (C) जीन बैप्टिस्ट
  • (D) जेसुइट रौबर्टो नोबिली
Multiple Choice
ID- 10113

11. फ्रांसिस बनिर्यर ने भारत के किस क्षेत्र का भ्रमण नहीं किया था ?

  • (A) कश्मीर
  • (B) दिल्ली
  • (C) बंगाल
  • (D) केरल
Multiple Choice
ID- 10114

12. भारतीय सामाजिक व्यवस्था का विवरण किस पुस्तक से प्राप्त होता है ?

  • (A) ट्रैवल्स इन दी मुगल एम्पायर
  • (B) रिहला
  • (C) किताब उल हिन्द
  • (D) अथरुल वाकिया
Multiple Choice
ID- 10115

13. इब्नबतूत किस भारतीय फल से आश्चर्यचकित हुआ था ?

  • (A) आम
  • (B) नारियल
  • (C) अंगूर
  • (D) नारंगी
Multiple Choice
ID- 10116

14. अल बिरुनी के अनुसार इशीन जाती किस वर्ग मे आता था ?

  • (A) ब्राह्मण
  • (B) क्षत्रिय
  • (C) वैश्य
  • (D) शूद्र
Multiple Choice
ID- 10117

15. इब्नबतूता के अनुसार देओगीरी क्या होता था ?

  • (A) दुर्ग
  • (B) देवो का घर
  • (C) कैदखाना
  • (D) सैनिक स्थल
Multiple Choice
ID- 10118

16. मुल्तान मे स्थित किस मूर्ति का उल्लेख अल बिरुनी ने किया था ?

  • (A) विष्णु
  • (B) सूर्य
  • (C) इन्द्र
  • (D) सरस्वती
Multiple Choice
ID- 10119

17. इब्नबतूता के अनुसार ताराववाद क्या था ?

  • (A) शिल्प केंद्र
  • (B) बाजार
  • (C) बंदरगाह
  • (D) सैनिक छावनी
Multiple Choice
ID- 10120

18. बलाहार कौन होते थे ?

  • (A) भूमि के स्वामी
  • (B) शिकार करनेवाला
  • (C) खेत जोतनेवाला
  • (D) भूमिहीन व्यक्ति
Multiple Choice
ID- 10121

19. फ्रांसिस बनिर्यर ने किस व्यवस्था की प्रशंसा की थी ?

  • (A) ग्रामीण व्यवस्था
  • (B) व्यापारिक व्यवस्था
  • (C) सामाजिक व्यवस्था
  • (D) उधोग व्यवस्था
Multiple Choice
ID- 10122

20. राजपूत का वर्ग उल्लेख किस विदेशी यात्री के वर्णन से प्राप्त होता है ?

  • (A) अल बिरुनी
  • (B) इब्नबतूता
  • (C) फ्रांसिस बनिर्यर
  • (D) विलियम हौकिंस
Multiple Choice
ID- 10123

21. अकबरनामा कितने खंडों मे बिभाजित है ?

  • (A) 2
  • (B) 3
  • (C) 4
  • (D) 5
Multiple Choice
ID- 10124

22. आइन ए अकबरी मूलतः किस भाषा मे लिखी गई है ?

  • (A) देवनागरी
  • (B) फारसी
  • (C) संस्कृत
  • (D) ब्राह्मणी
Multiple Choice
ID- 10125

23. कुतुबमिनर का निर्माण किसके स्मृति मे करवाया गया था ?

  • (A) कुतुबड़ीं ऐबक
  • (B) बलवन
  • (C) ख्वाजा मुइनउदीन चिश्ती
  • (D) बख्तियार काफी
Multiple Choice
ID- 10126

24. कुतुबमिनर का निर्माण किसने आरंभ किया ?

  • (A) इब्नबतूता
  • (B) अलाउदीन खिलजी
  • (C) कुतुबुदीन ऐबक
  • (D) रजिया सुल्तान
Multiple Choice
Verified
ID- 10127
2009A, 12A, 14A, 22A

25. आइन ए अकबरी कितने भागों मे विभक्त है ?

  • (A) दो
  • (B) तीन
  • (C) चार
  • (D) पाँच
Multiple Choice
ID- 10128
2011A, 2014A, 2015A , 2016A, 2019A, 2020A, 2022A

26. तंबाकू का सेवन सर्वप्रथम किस मुगल सम्राट ने किया ?

  • (A) अकबर
  • (B) जहांगीर
  • (C) शाहजहाँ
  • (D) औरंगजेब
Multiple Choice
ID- 10129
2011A, 2014A, 2015A , 2016A, 2019A, 2020A, 2021A, 2022A

27. अकबरनामा की रचना किसने की ?

  • (A) अमीर खुसरो
  • (B) अलबरूनी
  • (C) इब्नबतूता
  • (D) अबुल फजल