Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

किसान, ज़मींदार और राज्य : कृषि समाज और मुगल साम्राज्य (PEASANTS, ZAMINDARS AND THE STATE: Agrarian Society and the Mughal Empire)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » कला (Arts) » इतिहास (History) » Book-2: भारतीय इतिहास के कुछ विषय (Themes In Indian History) : भाग-2 » विषय-8: किसान, ज़मींदार और राज्य : कृषि समाज और मुगल साम्राज्य (PEASANTS, ZAMINDARS AND THE STATE: Agrarian Society and the Mughal Empire)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
Verified
ID- 11911
2011A,13A,14A,16A,18A

1. 'दिन-ए-इलाही संबंधित है -

  • (A) बाबर
  • (B) हुमायूं
  • (C) अकबर
  • (D) औरंगजेब
Multiple Choice
Verified
ID- 11912

2. 16 वीं सदी में भारतीय गांवों में जो अनेक बाहरी ताकतें दाखिल हुई, वे थींं-

  • (A) मुगल राज्य
  • (B) व्यापार
  • (C) मुद्रा और बाजार
  • (D) इनमें सभी
Multiple Choice
Verified
ID- 11913

3. मुगलकालीन ऐतिहासिक स्रोतों में शामिल थे -

  • (A) ऐतिहासिक ग्रंथ
  • (B) सरकारी तथा गैर-सरकारी दस्तावेज
  • (C) उस क्लांस में बनी इमारतेें एवं स्मारक
  • (D) उपर्युक्त सभी
Multiple Choice
Verified
ID- 11914

4. मुगल काल में भारतीय-फारसी स्रोत किसान के लिए आमतौर पर क्या प्रयोग करते थे ?

  • (A) रैयत या रिआया
  • (B) मुजरियान
  • (C) आसामी या किसान
  • (D) इनमें सभी
Multiple Choice
Verified
ID- 12064

5. मुगल काल में भारत में सबसे ज्यादा उगाई जाने वाली फसलें थी -

  • (A) चावल, गेहूं, ज्वार, बाजरा आदि
  • (B) चाय, कॉफी, नीला आदी
  • (C) तिलहन, दाल, अफीम आदि
  • (D) उपर्युक्त में से कोई भी विकल्प ठीक नहीं है
Multiple Choice
Verified
ID- 12065

6. बाबर के संस्मरणों का मूलतः सही नाम एवं भाषा ठीक है -

  • (A) तुज्क-ए-बाबरी एवं तुर्की
  • (B) तरीखे हिंदुस्तान एवं हिंन्दवी
  • (C) बाबरनामा तथा फारसी
  • (D) तरीखेे-बाबर शाही तथा उर्दू
Multiple Choice
Verified
ID- 12066

7. भुखमरी और महामारी के बावजूद 1600 से 1700 के बीच भारत की आबादी करीब हो गई थी -

  • (A) 1 करोड़
  • (B) 5 करोड़
  • (C) 3 करोड़
  • (D) 7 करोड़
Multiple Choice
Verified
ID- 12067

8. खरीफ फसल किस ऋतु में होती है ?

  • (A) शीत
  • (B) पतझड़
  • (C) बसंत
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 12068

9. आईने के अनुसार सिंचाई वाले क्षेत्रों में वर्ष में कुल फसलें होती थी -

  • (A) पाँच
  • (B) तीन
  • (C) चार
  • (D) सात
Multiple Choice
Verified
ID- 12069

10. भारत में 17 वी सदी में जो भी फसल के रूप में अफ्रीका और स्पेन के रास्ते आई थी उसकी नाम था-

  • (A) मक्का
  • (B) गेहूं
  • (C) चावल
  • (D) कपास
Multiple Choice
Verified
ID- 12070

11. मुगल काल में एक सामूहिक ग्रामीण समुदाय का हिस्सा हुआ करते थे -

  • (A) पत्रकार, पटवारी और पंचायत
  • (B) खेतिहर किसान, पंचायत और गांव का मुखिया
  • (C) विधायम, डॉक्टर तथा साहूकार
  • (D) किसान, अध्यापक तथा पंडित
Multiple Choice
Verified
ID- 12071

12. पंचायत का सरदार एक मुखिया होता था, जिसे कहते थे

  • (A) मुकदम या मुखिया
  • (B) अमिल या अमीर
  • (C) चौधरी या सरपंच
  • (D) पंच या पितामह
Multiple Choice
Verified
ID- 12072

13. राजस्थान और महाराष्ट्र दोनों प्रांत भारत के जिस भाग में आते हैं वे हैं -

  • (A) पश्चिमी
  • (B) दक्षिणी
  • (C) पूर्वी
  • (D) उत्तरी
Multiple Choice
Verified
ID- 12073

14. परगना मुगल काल में था -

  • (A) एक प्रशासनिक प्रमंडल
  • (B) प्रांतों की राजधानी
  • (C) विशालतम प्रांत
  • (D) इनमें से कोई भी नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 12074

15. पेशकश का अर्थ था -

  • (A) हिंदुओं द्वारा दिए जाने वाला एक धार्मिक कथा
  • (B) मुगल राज्य के द्वारा ली जाने वाली एक प्रकार की भेंट
  • (C) युद्ध स्थल से लूटा हुआ माल
  • (D) मराठा द्वारा अंग्रेजों से वसूला गया तटकर
Multiple Choice
Verified
ID- 12075
2019A

16. अकबर ने टोडरमल को दीवाने-ए-अशरफ कब नियुक्त किया -

  • (A) 1582 ई. में
  • (B) 1583 ई. में
  • (C) 1584 ई. में
  • (D) 1585 ई. में
Multiple Choice
Verified
ID- 12076
2018A

17. जजिया किससे लिया जाता था -

  • (A) व्यापारियों से
  • (B) बुद्धिजीवियों
  • (C) सैनिकों से
  • (D) जिम्मियोंं से
Multiple Choice
Verified
ID- 12077

18. अकबर ने अबुल फजल से अपने स्वयं के काल का इतिहास लिखवाया। प्राचीन काल में ऐसी परंपरा कहां थी ?

  • (A) चीन
  • (B) यूनान
  • (C) रोम
  • (D) इंग्लैंड
Multiple Choice
Verified
ID- 12078

19. अकबरनामा एवं 'आईने-ए-अकबरी के अनुवादक कौन थे ?

  • (A) बेबरीज
  • (B) जैरेट
  • (C) ब्लाकमैन
  • (D) सभी
Multiple Choice
Verified
ID- 12079

20. किस ग्रंथ में आदम से लेकर अकबर के काल तक का इतिहास मिलता है ?

  • (A) बाबरनामा
  • (B) अकबरनामा
  • (C) जहांगीरनामा
  • (D) सभी में
Multiple Choice
Verified
ID- 12080
2017A

21. शिकार के समय रास्ते में पड़ने वाले गांव में भू-राजस्व संबंधी जानकारी किस सम्राट ने सर्वप्रथम प्राप्त की?

  • (A) अकबर
  • (B) हुमायूं
  • (C) जहांगीर
  • (D) शाहजहां
Multiple Choice
Verified
ID- 12081
2017A

22. तंबाकू पर किस शासक ने प्रतिबंध लगाया ?

  • (A) अकबर
  • (B) बाबर
  • (C) जहांगीर
  • (D) शाहजहां
Multiple Choice
Verified
ID- 12082

23. साम्राज्यवादी इतिहासकार है -

  • (A) अब्दुल कादिर बदायूनी
  • (B) डब्ल्यू. एच. मोरलैंड
  • (C) आर. पी. त्रिपाठी
  • (D) आर. एस. शर्मा
Multiple Choice
Verified
ID- 12083

24. भारत में तंबाकू का पौधा लाया गया -

  • (A) अंग्रेजों द्वारा इंग्लैंड से
  • (B) हूणों द्वारा
  • (C) पुर्तगालियों द्वारा पुर्तगाल से
  • (D) अरबों द्वारा
Multiple Choice
Verified
ID- 12084
2022A

25. आईन-ए-अकबरी के अनुसार भूमि को कितने भागों में बांटा था ?

  • (A) दो भागों में
  • (B) पांच भागों में
  • (C) चार भागों में
  • (D) छ: भागों में
Multiple Choice
Verified
ID- 12085
2013A, 2020A, 2021A

26. अकबर का वित्त मंत्री कौन था ?

  • (A) बीरबल
  • (B) मानसिंह
  • (C) टोडरमल
  • (D) अबुलफजल