Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

निर्माण उद्योग

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » कला (Arts) » भूगोल (Geography) » भाग-ब: भारत, लोग और अर्थव्यवस्था » इकाई-8: निर्माण उद्योग

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
Verified
ID- 13030
2019

1. सलेम इस्पात उद्योग है-

  • (A) तमिलनाडु में
  • (B) कर्नाटक में
  • (C) आंध्र प्रदेश में
  • (D) महाराष्ट्र में
lightbulb_circle

सेलम इस्पात कारखाना सेलम, तमिलनाडु, भारत में स्थित स्टेनलैस इस्पात का विश्व श्रेणी का उत्पादक है। सेलम इस्पात कारखाने के उपभोक्ता विश्व के 37 देशों में फैले हैं। सेलम की प्राथमिकताओं में गुणवत्ता सर्वोपरि है। श्रेष्ठ गुणवत्ता के कारण राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय बाजारों में इसके उत्पादकों का स्वागत किया जाता है।

Options A सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 13031
2020

2. इनमें से कौन औद्योगिक जिला है ?

  • (A) पूर्णिया
  • (B) भोपाल
  • (C) कोल्हापुर
  • (D) उपयुक्त सभी
lightbulb_circle

महत्वपूर्ण औद्योगिक केंद्र मुंबई, कोलाबा, कल्याण, ठाणे, ट्रॉम्बे, पुणे, पिंपरी, नासिक, मनमाड, सोलापुर, कोल्हापुर, अहमदनगर, सतारा और सांगली हैं।

Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 13032
2820

3. ओडीशा का सॉफ्टवेयर तकनीकी पार्क अवस्थित है :

  • (A) भुवनेश्वर में
  • (B) पूरी में
  • (C) कटक में
  • (D) चिल्का में
lightbulb_circle

भुवनेश्वर केंद्र

सन 1990 में भुवनेश्वर पहले तीन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क (एसटीपी) में से एक था, जिसे बेंगलुरु और पुणे में अन्य दो एसटीपी के साथ स्थापित किया गया था, जो बाद में जून 1991 में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया नामक एक एकल स्वायत्त सोसाइटी में विलय हो गया।

Options A सही है।

Multiple Choice
ID- 13033
2020

4. भिलाई स्टील संयंत्र कोयला प्राप्त करता है :

  • (A) धनबाद से
  • (B) चेन्नई से
  • (C) कोटा से
  • (D) कोरबा से
Multiple Choice
Verified
ID- 13034

5. सूती कपड़ा उद्योग में सबसे अधिक उन्नत राज्य कौन है ?

  • (A) गुजरात
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) तमिलनाडु
  • (D) उत्तर प्रदेश
lightbulb_circle

गुजरात : गुजरात अन्य विकल्पों की तुलना में अपने सूती वस्त्र क्षेत्र के लिए अधिक प्रसिद्ध है। गुजरात का अहमदाबाद, कच्चे माल की प्रचुर उपलब्धता और कताई और बुनाई के लिए आर्द्र जलवायु के कारण "भारत का मैनचेस्टर" के रूप में जाना जाने वाला एक प्रमुख सूती वस्त्र उद्योग केंद्र बन गया है।

Options A सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 13035

6. भारत में सबसे अधिक चीनी उत्पादन किस राज्य में होता है ?

  • (A) उत्तरप्रदेश
  • (B) मध्यप्रदेश
  • (C) महाराष्ट्र
  • (D) गुजरात
lightbulb_circle

भारत के सबसे बड़े चीनी उत्पादक राज्य की बात करें, तो साल 2023 में उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा चीनी उत्पादक राज्य बन गया है।

हालांकि, साल 2022 में महाराष्ट्र सबसे बड़ा चीनी उत्पादक राज्य था। प्रदेश में कुल 2348 लाख टन गन्ने का उत्पादन हुआ है, जबकि महाराष्ट्र में 1413 लाख टन गन्ने का उत्पादन हुआ है।

Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 13036

7. किस राज्य में गन्ने का पेराई-काल अपेक्षाकृत अधिक है ?

  • (A) पंजाब
  • (B) उत्तरप्रदेश
  • (C) बिहार
  • (D) तमिलनाडु
lightbulb_circle

भारत में गन्ने का सबसे अधिक उत्पादन उत्तर प्रदेश में होता है। यहां 28.53 लाख हेक्टेयर से अधिक जमीन पर गन्ने की खेती होती है, जिस पर 839 कुंटल प्रति हेक्टेयर गन्ने का उत्पादन होता है। यही वजह है कि देश में गन्ना उत्पादन में पहले स्थान पर उत्तर प्रदेश आता है।

Options D सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 13037

8. सलेम संबंधित है

  • (A) लोहा-इस्पात उत्पादन से
  • (B) तांबा उत्पादन से
  • (C) पेट्रोलियम उत्पादन से
  • (D) सोना उत्पादन से
lightbulb_circle

सेलम इस्पात कारखाना सेलम, तमिलनाडु, भारत में स्थित स्टेनलैस इस्पात का विश्व श्रेणी का उत्पादक है। सेलम इस्पात कारखाने के उपभोक्ता विश्व के 37 देशों में फैले हैं। सेलम की प्राथमिकताओं में गुणवत्ता सर्वोपरि है। श्रेष्ठ गुणवत्ता के कारण राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय बाजारों में इसके उत्पादकों का स्वागत किया जाता है।

Options A सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 13038
2016

9. विजयनगर इस्पात केंद्र किस राज्य में अवस्थित है ?

  • (A) कर्नाटक
  • (B) तमिलनाडु
  • (C) केरल
  • (D) आंध्रप्रदेश
lightbulb_circle

विजयनगर कर्नाटक राज्य में स्थित है यह निजी क्षेत्र का कारखाना है जो सन 1994 में शुरू हुआ था।

Options A सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 13039

10. निम्नलिखित में कौन चीनी उद्योग के केंद्र है ?

  • (A) मुंबई
  • (B) बेंगलुरु
  • (C) कोयम्बटूर
  • (D) राउरकेला
lightbulb_circle

महाराष्ट्र ने 2021-22 में 137.28 लाख टन चीनी का उत्पादन कर अपने लिए एक रिकॉर्ड बनाया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 31 लाख टन अधिक है। उन्होंने कहा कि इस साल महाराष्ट्र में चीनी का उत्पादन इतना अधिक है कि उत्पादन के मामले में यह ब्राजील के बाद आता है।

Options A सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 13069
2016

11. निम्नलिखित में से कौन चीनी का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है ?

  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) पंजाब
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) तमिलनाडु
lightbulb_circle

भारत के सबसे बड़े चीनी उत्पादक राज्य की बात करें, तो साल 2023 में उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा चीनी उत्पादक राज्य बन गया है। हालांकि, साल 2022 में महाराष्ट्र सबसे बड़ा चीनी उत्पादक राज्य था। प्रदेश में कुल 2348 लाख टन गन्ने का उत्पादन हुआ है, जबकि महाराष्ट्र में 1413 लाख टन गन्ने का उत्पादन हुआ है।

Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 13070
2021

12. हुगली औद्योगिक प्रदेश का केंद्र है-

  • (A) कोलकाता-हावड़ा
  • (B) कोलकाता-मेदनीपुर
  • (C) कोलकाता-रिशरा
  • (D) कोलकाता-कोननगर
lightbulb_circle

हुगली नदी ने हुगली औद्योगिक क्षेत्र के विकास के केंद्र के रूप में एक अंतर्देशीय नदी बंदरगाह के विकास के लिए सबसे अच्छी स्थल की पेशकश की। 17वीं शताब्दी के उत्तरार्ध का पुराना व्यापारिक केंद्र कोलकाता के वर्तमान औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित हुआ हैं।

Options A सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 13071

13. भारत में सबसे पहले स्थापित की गई लौह-इस्पात कंपनी निम्नलिखित में से कौन-सी है ?

  • (A) भारतीय लौह एवं इस्पात कंपनी (इस्को)
  • (B) टाटा लौह एवं इस्पात कंपनी (टिस्को)
  • (C) विश्वेश्वरैया लौह तथा इस्पात कारखाना
  • (D) मैसूर लोहा तथा इस्पात कारखाना
lightbulb_circle

टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी या टिस्को भारत में पहला लौह और इस्पात निर्माण संयंत्र है जिसकी स्थापना क्रमशः जमशेदजी टाटा और दोराबजी टाटा ने 26 अगस्त 1907 को जमशेदपुर, झारखंड में की थी। टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी ने वर्ष 1911 में कच्चा लोहा का उत्पादन और वर्ष 1912 में इस्पात का उत्पादन शुरू किया।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 13072

14. शोलापुर किस उद्योग के लिए जाना जाता है ?

  • (A) लोहा-इस्पात
  • (B) एल्युमिनियम
  • (C) सीमेंट
  • (D) सूती वस्त्र
lightbulb_circle

सोलापुर हथकरघा और पावरलूम बुनाई उद्योग का घर है जो बड़ी संख्या में श्रमिकों को रोजगार प्रदान करता है। जिले में लगभग 6000 पावरलूम उद्योग संचालित हैं।

Options D सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 13073
2017

15. किस नगर को दक्षिण भारत का मैनचेस्टर कहा जाता है ?

  • (A) चेन्नई
  • (B) सोलापुर
  • (C) कोयंबटूर
  • (D) अहमदाबाद
lightbulb_circle

कोयंबटूर को 'दक्षिण भारत का मैनचेस्टर' कहा जाता है। यह शहर तमिलनाडु राज्य में स्थित है। शहर में कपड़ा उद्योग का बड़ा उत्पादन और अर्थव्यवस्था है। कपड़ा उद्योग प्रमुख उत्पादन देता है जो पड़ोसी गांवों में कपास के खेतों से घिरा हुआ है।

Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 13074
2015

16. बिस्कुट उद्योग किस प्रकार के उद्योग से संबंधित है ?

  • (A) कुटीर
  • (B) उपभोक्ता
  • (C) वृहत
  • (D) प्राथमिक
lightbulb_circle

उदाहरण के लिए, ब्रेड और बिस्कुट, चाय, साबुन और प्रसाधन सामग्री, लेखन के लिए कागज, टेलीविजन आदि का उत्पादन करने वाले उद्योग उपभोक्ता वस्तुएं या गैर-मौलिक उद्योग हैं।

उपभोक्ता उद्योग जो उत्पादन उपभोक्ताओं के सीधे उपयोग हेतु करते हैं जैसे चीनी, दंतमंजन, कागज, पंखे, सिलाई मशीन आदि ।

Options B सही है।

Multiple Choice
ID- 13075
2015

17. बाह्यस्न्नोतीकरण सहायक है

  • (A) दक्षता सुधारने में
  • (B) कीमतों को घटाने में
  • (C) विकासशील देशों में रोजगार बढ़ाने में
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 13076
2016

18. मोहाली सॉफ्टवेयर तकनीकी पार्क कहां है स्थित है ?

  • (A) चंडीगढ़
  • (B) हिमाचल प्रदेश
  • (C) झारखंड
  • (D) असम
Multiple Choice
ID- 13077
2015,2021

19. मणिपाल सॉफ्टवेयर तकनीकी पार्क कहां है ?

  • (A) सिक्किम में
  • (B) कर्नाटक में
  • (C) आंध्र प्रदेश में
  • (D) तमिलनाडु में
Multiple Choice
Verified
ID- 13078

20. निम्नलिखित में कौन लौह-इस्पात उद्योग के केंद्र है ?

  • (A) झरिया
  • (B) राउरकेला
  • (C) रायपुर
  • (D) बीरमित्रपर
lightbulb_circle

भारत में कारखाने

  • भिलाई इस्पात कारखाना, छत्तीसगढ़
  • दुर्गापुर इस्पात कारखाना, पश्चिम बंगाल
  • राउरकेला इस्पात कारखाना, ओड़िसा
  • बोकारो इस्पात कारखाना, झारखंड
  • इस्को इस्पात कारखाना, पश्चिम बंगाल

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 13079

21. इनमें कौन स्वतंत्रता-प्राप्ति के बाद लोहा-इस्पात का कारखाना खुला ?

  • (A) जमशेदपुर
  • (B) राउरकेला
  • (C) बर्नपुर
  • (D) कुल्टी
lightbulb_circle

भारत में कारखाने

  • भिलाई इस्पात कारखाना, छत्तीसगढ़
  • दुर्गापुर इस्पात कारखाना, पश्चिम बंगाल
  • राउरकेला इस्पात कारखाना, ओड़िसा
  • बोकारो इस्पात कारखाना, झारखंड
  • इस्को इस्पात कारखाना, पश्चिम बंगाल

Options B सही है।

Multiple Choice
ID- 13080

22. इनमें कौन लोहा-इस्पात कारखाना समुद्रतट पर स्थापित है ?

  • (A) दुर्गापुर
  • (B) विशाखापत्तनम
  • (C) विजयनगर
  • (D) सलेम
Multiple Choice
Verified
ID- 13081

23. तमिलनाडु में किस स्थान पर लोहा-इस्पात कारखाना स्थापित किया गया है ?

  • (A) भद्रावती
  • (B) विशाखापत्तनम
  • (C) विजयनगर
  • (D) सलेम
Multiple Choice
ID- 13082

24. इनमें कौन भारत का सबसे बड़ा लोहा-इस्पात कारखाना है ?

  • (A) बोकारो
  • (B) भिलाई
  • (C) राउरकेला
  • (D) दुर्गापुर
Multiple Choice
ID- 13083

25. किस स्थान का लोहा-इस्पात कारखाना बाबाबुदन पहाड़ी से लौह-अयस्क प्राप्त करता है ?

  • (A) राउरकेला
  • (B) भद्रावती
  • (C) भिलाई
  • (D) सलेम
Multiple Choice
ID- 13084

26. निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है ?

  • (A) हुबली के सहारे झूठ के कारखाने सस्ती जल यातायात की सुविधा के कारण स्थापित हुए
  • (B) चीनी,सूती वस्त्र एवं वनस्पति तेल उद्योग स्वच्छंद उद्योग है
  • (C) खनिज तेल एवं जल विद्युत शक्ति के विकास में उद्योगों की अवस्थी टी कारक के रूप में कोयला शक्ति के महत्व को कम किया है
  • (D) पतन नगरों में ने भारत में उद्योगों को आकर्षित किया है
Multiple Choice
Verified
ID- 13085
2020

27. मुंबई में पहला आदमी के सूती वस्त्र कारखाना स्थापित किया गया, क्योंकि

  • (A) मुंबई एक पतन है
  • (B) मुंबई एक वित्तीय केंद्र था
  • (C) यह कपास उत्पादक क्षेत्र के निकट है
  • (D) इनमें से सभी
lightbulb_circle

कोवाज़ी डावर द्वारा शुरू की गई बॉम्बे स्पिनिंग एंड वीविंग कंपनी ने 1851 में पहले कपास कारखाने (कॉटन मिल) को बढ़ावा दिया, लेकिन यह केवल 1854 में चालू रहा। इस पहल ने कपास कारखाने के एक नए चरण की शुरुआत की। 1818 में पहले कपास कारखाने की विफलता ने 1854 में बॉम्बे में एक नए कपास कारखाना की स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया।

Options D सही है।

Multiple Choice
ID- 13086
2020

28. बोकारो इस्पात केंद्र है

  • (A) मिश्रित क्षेत्र में
  • (B) निजी क्षेत्र में
  • (C) सार्वजनिक क्षेत्र में
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 13087
2021

29. पहला आधुनिक सूती वस्त्र कारखाना कहां स्थापित किया गया था ?

  • (A) मुंबई
  • (B) पटना
  • (C) कानपुर
  • (D) गया
lightbulb_circle

पहली सफल कपड़ा मिल वर्ष 1854 में मुंबई में स्थापित की गई थी। नोट: भारत की पहली कपड़ा मिल वर्ष 1818 में कोलकाता के पास “फोर्ट ग्लोस्टर” में स्थापित की गई थी।

Options A सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 13088
2021

30. भिलाई इस्पात संयंत्र किस राज्य में अवस्थित है ?

  • (A) मध्य प्रदेश
  • (B) छत्तीसगढ़
  • (C) मणिपुर
  • (D) केरल
lightbulb_circle

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant (BSP)) भारत के छत्तीसगढ़ के भिलाई में स्थित इस्पात कारखाना है। यह भारत का पहला इस्पात उत्पादक संयंत्र है तथा मुख्यतः रेलों का उत्पादन करता है। इस संयंत्र की स्थापना सोवियत संघ की सहायता से १९५५ में हुई थी।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 13089
2021

31. सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों पर किसका नियंत्रण होता है ?

  • (A) एक व्यक्ति
  • (B) संयुक्त कंपनी
  • (C) सरकार
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम सरकार के स्वामित्व और नियंत्रण वाले व्यवसाय हैं।

Options C सही है।