Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

भारत के संदर्भ में नियोजन और सतत पोषणीय विकास

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » कला (Arts) » भूगोल (Geography) » भाग-ब: भारत, लोग और अर्थव्यवस्था » इकाई-9: भारत के संदर्भ में नियोजन और सतत पोषणीय विकास

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
Verified
ID- 13090
2011,2019

1. आई० टी० डी० पी० है-

  • (A) समन्वित पर्यटन विकास प्रोग्राम
  • (B) समन्वित जनजाति विकास प्रोग्राम
  • (C) समन्वित यात्रा विकास प्रोग्राम
  • (D) सामान्य वित्त परिवहन विकास प्रोग्राम
lightbulb_circle

परिवहन एवं विकास नीति संस्थान (आईटीडीपी) दुनिया भर के शहरों के साथ मिलकर ई-मोबिलिटी, पैदल चलने और साइकिल चलाने के लिए सुरक्षित स्थान, यातायात में कमी लाने वाले तंत्र और जन-केंद्रित नीतियों सहित उच्च गुणवत्ता वाले सार्वजनिक परिवहन के माध्यम से स्वस्थ और रहने योग्य समुदायों का निर्माण करने के लिए काम करता है।

Options B सही है।

Multiple Choice
ID- 13091

2. इंदिरा गांधी नहर कमान क्षेत्र में सतत पोषणीय विकास के लिए इनमें से कौन-सा सबसे महत्वपूर्ण कारक है ?

  • (A) कृषि विकास
  • (B) परिवहन विकास
  • (C) परितंत्र विकास
  • (D) भूमि उपनिवेशन
Multiple Choice
Verified
ID- 13092
2017

3. केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई 'हरियाली प्रोजेक्ट' संबंधित है ?

  • (A) वायु संरक्षण से
  • (B) जल संरक्षण से
  • (C) दोनों से
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

प्रोजेक्ट हरियाली के माध्यम से, महिंद्रा समूह हर साल 1 मिलियन से अधिक पेड़ लगा रहा है, अब 2026 तक प्रति वर्ष 1.5 मिलियन पेड़ लगाने का लक्ष्य है, जिसका लक्ष्य हर साल 5 मिलियन पेड़ लगाना है। इससे हरित क्षेत्र के निर्माण और देश की समृद्ध जैव विविधता की रक्षा में योगदान मिलेगा।

Options A सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 13093

4. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सेक्टर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में सर्वाधिक रोजगार प्रदान करता है ?

  • (A) प्राथमिक
  • (B) द्वितीयक
  • (C) पर्यटन
  • (D) सेवा
lightbulb_circle

सेवा क्षेत्र दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में अधिकांश रोजगार प्रदान करते हैं।

Options D सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 13094

5. सतत पोषणीय विकास के दृष्टिकोण है-

  • (A) पर्यावरणीय दृष्टिकोण
  • (B) आर्थिक दृष्टिकोण
  • (C) उपरोक्त दोनों
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
lightbulb_circle

सतत पोषणीय विकास का उद्देश्य प्राकृतिक संसाधनों तथा पर्यावरण के उपयोग से वर्तमान जीवन शैली को बढ़ाना है इस तरह से भविष्य की पीढ़ियो के जीवन की गुणवत्ता नीचे नहीं गिरेगी। यह उन गतिविधियों को कम करता है जिनमें उच्च जीवन शैली क्रम में बनी रहती है यह प्राकृतिक संसाधनों तथा पर्यावरण को हानिकारक सिद्ध करता है।

Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 13095

6. भरमौर जनजाति क्षेत्र कहां के किस प्रांत में स्थित है ?

  • (A) जम्मू और कश्मीर
  • (B) हिमाचल प्रदेश
  • (C) उत्तराखंड
  • (D) उत्तर प्रदेश
lightbulb_circle

भरमौर, जिसे हिमाचल का माचू पिचू भी कहा जाता है, औपचारिक रूप से ब्रह्मपुरा के नाम से जाना जाता है, भारत के हिमाचल प्रदेश में चंबा जिले की प्राचीन राजधानी थी। चंबा से चालीस मील दक्षिण-पूर्व में बुधिल घाटी में 2,100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित, भरमौर अपने दृश्यों और अपने प्राचीन मंदिरों के लिए जाना जाता है।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 13096
2020

7. प्रादेशिक नियोजन का संबंध है-

  • (A) आर्थिक व्यवस्था के विभिन्न सेक्टरों का विकास
  • (B) परिवहन जलतंत्र में क्षेत्रीय अंतर
  • (C) क्षेत्र विशेष के विकास का उपागम
  • (D) ग्रामीण क्षेत्रों का विकास
lightbulb_circle

प्रादेशिक नियोजन का संबंध है - क्षेत्र विशेष के विकास से, प्रादेशिक नियोजन से जुड़ी कुछ और बाते।

प्रादेशिक नियोजन का मकसद किसी बस्ती के क्षेत्र के इस्तेमाल के लिए सबसे अच्छा विकल्प तलाशना और वहां रहने वालों की ज़िंदगी बेहतर बनाना होता है।

प्रादेशिक नियोजन में, भूमि और संसाधनों के इस्तेमाल और विकास के लिए योजनाएं बनाई जाती हैं और उन्हें लागू किया जाता है।

Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 13097

8. भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना आरंभ हुई ?

  • (A) 1956 में
  • (B) 1951 में
  • (C) 1960 में
  • (D) 1965 में
lightbulb_circle

पहली पंचवर्षीय योजना 1951 में शुरू की गई थी जो मुख्य रूप से प्राथमिक क्षेत्र के विकास पर केंद्रित थी। पहली पंचवर्षीय योजना कुछ संशोधनों के साथ हैरोड-डोमर मॉडल पर आधारित थी।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 13098

9. योजना आयोग ने कब देश में 67 जिलों की पहचान सूखा संभावित जिलों के रूप में की ?

  • (A) 1960 में
  • (B) 1967 में
  • (C) 1969 में
  • (D) 1971 में
lightbulb_circle

1967 ई० में योजना आयोग ने देश में 67 जिलों की पहचान पूर्ण या आंशिक सूखा संभावी जिलों के रूप में की है।

Options B सही है।

 

Multiple Choice
Verified
ID- 13099

10. इंदिरा गांधी नहर को पहले किस नाम से जाना जाता था ?

  • (A) बीकानेर नहर
  • (B) जैसलमेर नहर
  • (C) जोधपुर नाहर
  • (D) राजस्थान नहर
lightbulb_circle

इन्दिरा गाँधी नहर राजस्थान की महत्वपूर्ण नहर हैं। इसका पुराना नाम "राजस्थान नहर" था। यह राजस्थान प्रदेश के उत्तर-पश्चिम भाग में बहती है। इसे राजस्थान की मरूगंगा भी कहा जाता है जय राजस्थान यह विश्व की सबसे बङी सिंचाई परियोजना है ।

Options D सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 13100
2021

11. इनमें कौन जलसंभरण प्रबंधन से संबंधित है ?

  • (A) हरियाली
  • (B) नीरू-मीरू
  • (C) अरवरी जल संसद
  • (D) इनमें से सभी
lightbulb_circle

जलसंभरण प्रबंधन से जुड़े कुछ संगठन ये रहे: खाद्य एवं कृषि संगठन, वैज्ञानिक जल विज्ञान का अंतरराष्ट्रीय संगठन, प्रकृति और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण हेतु अंतरराष्ट्रीय संघ, अंतरराष्ट्रीय वन अनुसंधान संगठन का संघ, विश्व मौसम विज्ञानी संगठन।

Options D सही है।

 

Multiple Choice
Verified
ID- 13101
2021

12. भरमौर जिला है-

  • (A) हिमाचल प्रदेश में
  • (B) बिहार में
  • (C) केरल में
  • (D) राजस्थान में
lightbulb_circle

भरमौर, जिसे हिमाचल का माचू पिचू भी कहा जाता है, औपचारिक रूप से ब्रह्मपुरा के नाम से जाना जाता है, भारत के हिमाचल प्रदेश में चंबा जिले की प्राचीन राजधानी थी। चंबा से चालीस मील दक्षिण-पूर्व में बुधिल घाटी में 2,100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित, भरमौर अपने दृश्यों और अपने प्राचीन मंदिरों के लिए जाना जाता है।

Options A सही है।