Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » कला (Arts) » भूगोल (Geography) » भाग-ब: भारत, लोग और अर्थव्यवस्था » इकाई-11: अंतर्राष्ट्रीय व्यापार

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
Verified
ID- 13145
2020

1. नाफ्टा अस्तित्व में आया-

  • (A) 1994 में
  • (B) 2004 में
  • (C) 1947 में
  • (D) 2012 में
lightbulb_circle

नाफ्टा (NAFTA) कनाडा, मैक्सिको और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच एक ऐतिहासिक व्यापार समझौता था जो 1994 में प्रभावी हुआ। इसने तीनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा देने और उनकी अर्थव्यवस्थाओं के एकीकरण में योगदान दिया, लेकिन अमेरिका में इसकी आलोचना की गई क्योंकि इससे नौकरियां खत्म हो गईं और आउटसोर्सिंग में वृद्धि हुई।

Options A सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 13146
2020

2. भारत में निजीकरण एवं वैश्वीकरण की नीति अपनाई गई ।

  • (A) 1947 में
  • (B) 1991 में
  • (C) 1951 में
  • (D) 2010 में
lightbulb_circle

LPG का मतलब उदारीकरण, निजीकरण और वैश्वीकरण है। भारत ने अपनी नई आर्थिक नीति के तहत देश के विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय बैंकों से संपर्क किया। 1991 में प्रधान मंत्री नरसिम्हा राव द्वारा उदारीकरण, निजीकरण और वैश्वीकरण की नीति को नई आर्थिक नीति के रूप में घोषित किया गया था।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 13147

3. भारत का अधिकांश विदेशी व्यापार वहन होता है-

  • (A) स्थल और समुद्र द्वारा
  • (B) स्थल और वायु द्वारा
  • (C) समुंद्र और वायु द्वारा
  • (D) समुंद्र द्वारा और समुंद्र द्वारा
lightbulb_circle

भारत का अधिकांश विदेशी व्यापार समुद्री और हवाई मार्गों से होता है।

Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 13227

4. योजना आयोग का गठन कब हुआ था ?

  • (A) 1950 में
  • (B) 1947 में
  • (C) 1992 में
  • (D) 1960 में
lightbulb_circle

भारत को स्वतंत्रता मिलने के बाद, नियोजन का एक औपचारिक मॉडल अपनाया गया और तदनुसार, भारत के प्रधानमंत्री को सीधे रिपोर्ट करने वाले योजना आयोग की स्थापना 15 मार्च 1950 को की गई, जिसके अध्यक्ष प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू थे।

Options A सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 13228
2016

5. वर्ष 2010 से 11 में निम्नलिखित में से कौन भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार था ?

  • (A) यूनाइटेड अरब अमीरात
  • (B) संयुक्त राज्य अमेरिका
  • (C) चीन
  • (D) जर्मनी
lightbulb_circle

अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 13229

6. इनमें से कौन भू-आवध्द पत्तन है ?

  • (A) तूतीकोरिन
  • (B) विशाखापट्टनम
  • (C) चेन्नई
  • (D) पाराद्विप
lightbulb_circle

विशाखापट्नम आंध्र प्रदेश में एक भू- आबद्ध पत्तन जिसे ठोस चट्टान एवं बालू को काटकर एक नहर के द्वारा समुद्र से जोड़ा गया है। एक बाह्य पत्तन का विकास लौह-अयस्क, पेट्रोलियम तथा सामान्य नौभार के निपटान हेतु विकसित किया गया है। इस पत्तन का प्रमुख पृष्ठ प्रदेश आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना है।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 13230

7. इनमें से कौन पत्तन नदी पर अवस्थित है ?

  • (A) हल्दिया
  • (B) कोलकाता
  • (C) चेन्नई
  • (D) मुंबई
lightbulb_circle

भारत में कोलकाता एक अंतःस्थलीय नदीय पत्तन है।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 13231

8. चेन्नई पत्तन किस प्रकार का पत्तन है ?

  • (A) कृत्रिम
  • (B) प्राकृतिक
  • (C) नदीतटीय
  • (D) नदमुख
lightbulb_circle

चेन्नई पोर्ट बंगाल की खाड़ी में सबसे बड़ा बंदरगाह और भारत का दूसरा सबसे बड़ा सागरीय-व्यापार केन्द्र है, जहां ऑटोमोबाइल, मोटरसाइकिल, सामान्य औद्योगिक माल और अन्य थोक खनिज की आवाजाही होती है। मुम्बई के बाद भारत का यही सबसे बड़ा पत्तन है।

Options A सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 13232

9. भारत के आयात व्यापार का सर्व प्रमुख पदार्थ है-

  • (A) खाद्य तेल
  • (B) पेट्रोलियम पदार्थ
  • (C) सोना एवं चांदी
  • (D) मशीनरी
lightbulb_circle

भारत के शीर्ष आयातों में पेट्रोलियम तेल, सोना, विद्युत मशीनरी, परमाणु रिएक्टर, खनिज अयस्क, कार्बनिक रसायन, प्लास्टिक, मशीन पार्ट्स, लोहा और इस्पात, तथा औषधीय, शल्य चिकित्सा और दवा आपूर्ति शामिल हैं। भारत का Q1 2023 आयात 179.43 बिलियन अमरीकी डॉलर था, जिसमें खनिज ईंधन और तेल प्रमुख श्रेणियां थीं।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 13233
2020

10. भारत एक सदस्य है

  • (A) साफ्टा का
  • (B) आसियान का
  • (C) ओपेक का
  • (D) ओ ई सी डी का
lightbulb_circle

दक्षिण एशियाई मुक्त व्यापार क्षेत्र (SAFTA) दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) की मुक्त व्यापार व्यवस्था है। यह समझौता 1993 के SAARC अधिमान्य व्यापार समझौते के बाद 2006 में लागू हुआ।

सूचीबद्ध देश हैं: " अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका "। इस क्षेत्र का मुख्य मुख्यालय काठमांडू, नेपाल में स्थित है।

Options A सही है।