Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

तृतीयक और चतुर्थ क्रियाएँ

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » कला (Arts) » भूगोल (Geography) » भाग-अ: मानव भूगोल के मूल सिद्धांत » इकाई-7: तृतीयक और चतुर्थ क्रियाएँ

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
Verified
ID- 12000
2019,2020,2021

1. निम्नांकित में कौन तृतीयक आर्थिक क्रियाकलाप है ?

  • (A) खेती
  • (B) व्यापार
  • (C) बुनाई
  • (D) आखेट
lightbulb_circle

परिवहन, संचार, बैंकिंग, भंडारण, व्यापार आदि सभी तृतीयक या सेवा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 12001
2019

2. निम्नलिखित दक्षिण अमेरिकी देशों में कौन ओपेक (OPEC) का सदस्य है ?

  • (A) चिली
  • (B) ब्राजील
  • (C) पेरू
  • (D) वेनेजुएला
lightbulb_circle

वेनेजुएला, मैक्सिको, रूस, ईरान ओपेक के सदस्य हैं।

Options D सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 12002
2018,2021

3. निम्नलिखित क्रियाकलापों में किस में उच्च स्तरीय अन्वेषण सम्मिलित किए जाते हैं ?

  • (A) प्राथमिक क्रियाकलाप
  • (B) द्वितीयक क्रियाकलाप
  • (C) चतुर्थ क्रियाकलाप
  • (D) पंचम क्रियाकलाप
lightbulb_circle

जिन कार्यों में उच्च स्तर और अन्वेषण का स्तर शामिल होता है, उन्हें कहा जाता है: माध्यमिक गतिविधि पांचवीं गतिविधि। गौण क्रियाएँ (Secondary activities) : ऐसी क्रियाएँ जो कच्चे माल या पदार्थ को प्राप्त करने के पश्चात् उसमें परिवर्तन या परिमार्जन करके उसके मूल्य में वृद्धि करती हैं, द्वितीयक क्रियाएँ कहलाती हैं।

Options D सही है।

Multiple Choice
ID- 12003
2016

4. विश्व का सबसे बड़ा तृतीयक क्रियाकलाप कौन-सा है ?

  • (A) खनन
  • (B) पर्यटन
  • (C) गायन
  • (D) शिक्षण
lightbulb_circle

विश्व का सबसे बड़ा तृतीयक क्रियाकलाप "सेवा क्षेत्र" (service sector) ह। इसके अंतर्गत वह सेवाएं आती हैं जिनमें फीस भुगतान होने के बदले सेवाएं दी जाती है, जैसे किसी कानूनी विवाद की स्तिथि में वकील से राय ली जाती है और बदले में उससे उसकी उचित फीस का भुगतान किया जाता है।

Multiple Choice
ID- 12004

5. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सत्य नहीं है ?

  • (A) बाह्यस्रोतन दक्षता को बढ़ाता है और लागतो को घटाता है
  • (B) कभी कभार अभियांत्रिकी और विनिर्माण कार्यो की भी वाह्यस्त्रोत्तन की जा सकती है
  • (C) बी० पी० के पास के० पी० ओज की तुलना में बेहतर व्यावसायिक अवसर होते हैं
  • (D) कामों के बाह्यस्त्रोतन करने वाले देशों में काम की तलाश करने वालों में असंतोष पाया जाता है
Multiple Choice
Verified
ID- 12006

6. निम्नलिखित में कौन-सा एक सेक्टर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में सर्वाधिक के रोजगार प्रदान करता है ?

  • (A) प्राथमिक
  • (B) द्वितीयक
  • (C) पर्यटन
  • (D) सेवा
lightbulb_circle

सेवा क्षेत्र दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में अधिकांश रोजगार प्रदान करते हैं।

Options D सही है।

Multiple Choice
ID- 12008
2016,2020

7. निम्नलिखित में से कौन-सा क्रियाकलाप चतुर्थ सेक्टर से संबंधित है ?

  • (A) संगणक विनिर्माण
  • (B) विश्वविद्यालय अध्ययन
  • (C) कागज निर्माण
  • (D) पुस्तकों का मुद्रण
Multiple Choice
Verified
ID- 12010
2021

8. 'स्वर्ण कालर' संबंधित है-

  • (A) प्राथमिक क्रियाकलाप से
  • (B) द्वितीयक क्रियाकलाप से
  • (C) तृतीयक क्रियाकलाप से
  • (D) चतुर्थ क्रियाकलाप से
lightbulb_circle

स्वर्ण कालर चतुर्थ क्रियाकलाप से संबंधित हैं।

प्राय: 'स्वर्ण कॉलर' कहे जाने वाले ये व्यवसाय तृतीयक सेक्टर का एक और उप-विभाग हैं जो वरिष्ठ व्यावसायिक कार्यकारियों, सरकारी अधिकारियों, अनुसंधान वैज्ञानिकों, वित्त एवं विधि परामर्शदाताओं इत्यादि की विशेष और उच्च वेतन वाली कुशलताओं का प्रतिनिधित्व करते हैं।

Options D सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 12013

9. लाल कॉलर श्रमिक किसी कार्य कार्यकालप से संबंधित है ?

  • (A) प्राथमिक
  • (B) द्वितीयक
  • (C) तृतीयक
  • (D) चतुर्थ
lightbulb_circle

प्राथमिक कार्यकलाप करने वाले लोग उनका कार्य क्षेत्र घर से बाहर होने के कारण लाल कॉलर श्रमिक कहलाते हैं।

इसमें शिकार और कटाई, मछली पकड़ने, कृषि, खनन, वनीकरण और निष्कर्षण जैसी देहाती गतिविधियाँ शामिल हैं। इस क्षेत्र में काम करने वाले लोग अक्सर प्रकृति के काम के लिए लाल कॉलर वाले श्रमिक कहलाते हैं।

Options A सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 12014

10. इनमें कौन तृतीयक सेवा नहीं है ?

  • (A) परिवहन
  • (B) संचार
  • (C) बैंक
  • (D) नीति निर्धारण
lightbulb_circle

बिजली के अलावा, अन्य तीन विकल्प यानी व्यापार सेवाएं, परिवहन और व्यापार तृतीयक क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। बिजली तृतीयक क्षेत्र की श्रेणी में नहीं आती है क्योंकि यह राज्यों के साथ सरकार के बीच संयुक्त सहयोग है क्योंकि वे दोनों समग्र आर्थिक विकास करके निधिकरण हिस्से को साझा करते हैं।

Options D सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 12015

11. निम्नलिखित में कौन सा एक तृतीयक क्रियाकलाप है ?

  • (A) आखेट
  • (B) मछली पकड़ना
  • (C) कृषि
  • (D) व्यापार
lightbulb_circle

आर्थिक क्रियाकलापों को मोटे तौर पर प्राथमिक, द्वितीयक, तृतीयक, चतुर्थक और पंचमी क्रियाकलापों में बांटा गया है।​

Key Points

  • तृतीयक क्रियाकलापों में सभी सेवा व्यवसाय शामिल हैं।
  • परिवहन, संचार, व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा और प्रशासन तृतीयक क्रियाकलापों के महत्वपूर्ण उदाहरण हैं।
  • इसमें उत्पादन और विनिमय दोनों शामिल हैं।
  • उत्पादन में उन सेवाओं का 'प्रावधान' शामिल है जो 'उपभोग' की जाती हैं।
  • उत्पादन को अप्रत्यक्ष रूप से मजदूरी और वेतन के संदर्भ में मापा जाता है।
  • विनिमय में व्यापार, परिवहन और संचार सुविधाएं शामिल हैं जिनका उपयोग दूरी को दूर करने के लिए किया जाता है।
  • इसलिए तृतीयक क्रियाकलापों में मूर्त वस्तुओं के उत्पादन के बजाय सेवाओं का वाणिज्यिक उत्पादन शामिल होता है।
  • वे भौतिक कच्चे माल के प्रसंस्करण में सीधे शामिल नहीं हैं।
  • प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, तकनीशियन, लॉन्डरर, नाई, दुकानदार, ड्राइवर, कैशियर, शिक्षक, डॉक्टर, वकील और प्रकाशक आदि के काम सामान्य उदाहरण हैं।
  • माध्यमिक क्रियाकलापों और तृतीयक क्रियाकलापों के बीच मुख्य अंतर यह है कि सेवाओं द्वारा प्रदान की जाने वाली विशेषज्ञता उत्पादन तकनीकों, मशीनरी और कारखाने की प्रक्रियाओं के बजाय श्रमिकों के विशेष कौशल, अनुभव और ज्ञान पर अधिक निर्भर करती है।

अतः, हम यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि तृतीयक क्रियाकलाप सेवा क्षेत्र से संबंधित हैं और व्यापार एक तृतीयक क्रियाकलाप है। व्यापार अनिवार्य रूप से कहीं और उत्पादित वस्तुओं की खरीद और बिक्री है। थोक और खुदरा व्यापार या वाणिज्य में सभी सेवाएं विशेष रूप से लाभ के लिए अभिप्रेत हैं।