Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

परिवहन एवं संचार

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » कला (Arts) » भूगोल (Geography) » भाग-अ: मानव भूगोल के मूल सिद्धांत » इकाई-8: परिवहन एवं संचार

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
ID- 12161
2019

1. निम्न में से किस अर्थव्यवस्था में उत्पादन का स्वामित्व व्यक्तिगत होता है ?

  • (A) समाजवादी
  • (B) पूंजीवादी
  • (C) मिश्रित
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 12162
2019,2021

2. ट्रांस महाद्वीपीय स्टुअर्ट महामार्ग जुड़ता है-

  • (A) बैंकूवर को सेंट जॉन्स से
  • (B) चेंगडू को ल्हासा से
  • (C) एडमोन्टन को एनकोरेज से
  • (D) डार्विन को मेलबर्न से
Multiple Choice
Verified
ID- 12163
2819,2021

3. पनामा नहर जोड़ती है-

  • (A) प्रशांत महासागर को हिंद महासागर से
  • (B) कैरीबियन सागर को मेक्सिको की खाड़ी से
  • (C) प्रशांत महासागर को अटलांटिक महासागर से
  • (D) अलांटिक महासागर को हिंद महासागर से
lightbulb_circle

सही उत्तर अटलांटिक महासागर और प्रशांत महासागर है। 

  • पनामा नहर मानव निर्मित एक जलमार्ग अथवा जलयान नहर है जो पनामा में स्थित है और अटलांटिक महासागर और प्रशांत महासागर को जोड़ती है।
  • इस नहर की कुल लम्बाई 82 कि०मी०, औसत चौड़ाई 90 मीटर, न्यूनतम गहराई 12 मीटर है।
  • अटलांटिक और प्रशांत महासागरों को जोड़ने वाली पनामा नहर पनामा के इस्थमस के पार एक जल मार्ग है जहां यह 20 वीं शताब्दी में वैश्विक व्यापार मार्गों के विस्तार का एक महत्वपूर्ण घटक साबित हुआ।
  • पनामा नहर को 1914 में खोला गया था। 1881 में फ्रांस द्वारा इसका निर्माण शुरू किया गया था और बाद में 1904 में इसे अमेरिका को सौंप दिया गया था।
  • नहर में कृत्रिम झीलें, कई सुधरे हुए और कृत्रिम चैनल और बाँध के तीन समूह के साथ-साथ एक अतिरिक्त कृत्रिम झील, अलाजुएला झील (जिसे मैडेन लेक के रूप में अमेरिकी युग के दौरान जाना जाता है) शामिल हैं, जो नहर के लिए एक जलाशय के रूप में कार्य करता है।
  • यह दक्षिण अमेरिका के चारों ओर जाने के लिए दूरी कम कर देता है और कोई भी इस नहर के माध्यम से सीधे जा सकता है।

panama-canal0

Multiple Choice
ID- 12164
2020

4. बीग इंची संबंधित है :

  • (A) पाइप लाइन से
  • (B) रेल मार्ग से
  • (C) वायु मार्ग से
  • (D) सड़क मार्ग से
Multiple Choice
ID- 12165

5. महामार्गों का निर्माण सबसे पहले किस देश में हुआ था ?

  • (A) अमेरिका
  • (B) ब्रिटेन
  • (C) फ्रांस
  • (D) जर्मनी
Multiple Choice
ID- 12166
2014

6. संदेशों का आदान-प्रदान कहलाता है ?

  • (A) दूरसंचार
  • (B) वक्त
  • (C) परिवहन
  • (D) संचार
Multiple Choice
ID- 12167
2018,2020

7. बृहद् ट्रंक मार्ग होकर जाता है-

  • (A) भूमध्य सागर हिंद महासागर से होकर
  • (B) उत्तर अटलांटिक महासागर से होकर
  • (C) दक्षिण अटलांटिक महासागर से होकर
  • (D) उत्तर प्रशांत महासागर से होकर
Multiple Choice
ID- 12168

8. चैनल टनल जोड़ता है-

  • (A) लंदन-बर्लिन
  • (B) बार्लीन-पेरिस
  • (C) पेरिस-लंदन
  • (D) बार्सिलोना-बर्लिन
Multiple Choice
ID- 12169
2017,2021

9. उत्तर अटलांटिक मार्ग जोड़ता है

  • (A) उत्तर अमेरिका को यूरोप से
  • (B) उत्तर अमेरिका को अफ्रीका से
  • (C) यूरोप को एशिया से
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 12170

10. राइन जलमार्ग जोड़ती है :

  • (A) इंग्लैंड-जर्मनी
  • (B) जर्मनी-नीदरलैंड
  • (C) बेल्जियम-स्पेन
  • (D) इटली-स्पेन
Multiple Choice
ID- 12171
2018,2021

11. स्वेज नहर जोड़ती है-

  • (A) अटलांटिक महासागर को प्रशांत महासागर से
  • (B) भूमध्य सागर को लाल सागर से
  • (C) भूमध्य सागर को हिंद महासागर से
  • (D) भूमध्य सागर को आर्कटिक महासागर से
Multiple Choice
ID- 12172
2014

12. पनामा नहर जोड़ता है, पनामा नगर को

  • (A) पोर्ट सईद से
  • (B) कोलोन से
  • (C) होनोलूलू से
  • (D) लाल सागर से
Multiple Choice
ID- 12173
2016

13. विश्व का सबसे लंबा झील जलमार्ग कौन है ?

  • (A) स्वेज जलमार्ग
  • (B) डेन्यूब जलमार्ग
  • (C) वोल्गा जलमार्ग
  • (D) ग्रेट लेक्स-सेट लारेंस जलमार्ग
Multiple Choice
ID- 12174

14. निम्नलिखित में से किस देश में इंटरनेट का प्रयोग सबसे अधिक होता है ?

  • (A) नार्वे
  • (B) जापान
  • (C) भारत
  • (D) अमेरिका
Multiple Choice
ID- 12175

15. इंटरनेट पर किस देश का स्वामित्व है ?

  • (A) भारत
  • (B) अमेरिका
  • (C) ब्रिटेन
  • (D) किसी का नहीं
Multiple Choice
ID- 12176

16. इनमें से किन दो देशों के बीच गैस पाइपलाइन बनाने का विचार हो रहा है ?

  • (A) बांग्लादेश-म्यांमार
  • (B) ईरान-भारत
  • (C) भारत-रूस
  • (D) ब्रिटेन-डेनमार्क
Multiple Choice
ID- 12177
2020

17. रेलमार्ग की जाल का सघनतम घनत्व है

  • (A) ब्राजील में
  • (B) संयुक्त राज्य अमेरिका में
  • (C) कनाडा में
  • (D) रूस में
Multiple Choice
ID- 12178
2015,2020

18. लंबी दूरी तक भारी सामान ढोने के लिए कौन सबसे सस्ता परिवहन साधन है ?

  • (A) सड़क परिवहन
  • (B) रेल परिवहन
  • (C) जल परिवहन
  • (D) वायु परिवहन
Multiple Choice
ID- 12179
2021

19. विश्व के प्रमुख समुद्री पतन है-

  • (A) नौसेना पतन
  • (B) तेल पतन
  • (C) विस्तृत पतन
  • (D) औधोगिक पतन
Multiple Choice
ID- 12180
2021

20. पोर्ट सईद किस जलमार्ग पर स्थित है ?

  • (A) पनामा नहर
  • (B) उत्तर अटलांटिक
  • (C) कील नहर
  • (D) स्वेज नहर
Multiple Choice
ID- 12181
2021

21. मीटर गेज रेल-पटरियों के बीच चौड़ाई होती है-

  • (A) 1.6 मीटर
  • (B) 0.7 मीटर
  • (C) 1.9 मीटर
  • (D) 1.0 मीटर
Multiple Choice
ID- 12182
2021

22. इनमें से कौन कृषि आधारित उद्योग है ?

  • (A) चीनी
  • (B) सीमेंट
  • (C) इस्पात
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 12183
2021

23. ओरिएंट एक्सप्रेस रेलमार्ग है-

  • (A) यूरोप में
  • (B) एशिया में
  • (C) उत्तरी अमेरिका में
  • (D) ऑस्ट्रेलिया में
Multiple Choice
ID- 12184
2021

24. निम्नलिखित में कौन परिवहन का साधन नहीं है ?

  • (A) पाइपलाइन
  • (B) नहर
  • (C) उपग्रह
  • (D) राजमार्ग
Multiple Choice
ID- 12185
2021

25. ट्रांस-साइबेरियन रेलमार्ग है-

  • (A) रूस में
  • (B) यू० एस० ए० में०
  • (C) कनाडा में
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 12186
2018

26. 'बिग इंच' पाइपलाइन प्रवाहित करता है-

  • (A) पेट्रोलियम
  • (B) दूध
  • (C) जल
  • (D) तरल पेट्रोलियम गैस