Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

मानव बस्ती

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » कला (Arts) » भूगोल (Geography) » भाग-अ: मानव भूगोल के मूल सिद्धांत » इकाई-10: मानव बस्ती

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
Verified
ID- 12338
2019

1. विश्व के प्रमुख समुद्री पतन निम्नलिखित में किस प्रकार के हैं ?

  • (A) नौसेना पतन
  • (B) तेल पतन
  • (C) विस्तृत पतन
  • (D) औधोगिक पतन
lightbulb_circle

विश्व के प्रमुख समुद्री पतन निम्नलिखित विस्तृत पतन हैं।

गुआंगज़ौ हार्बर - जिसे गुआंगज़ौ बंदरगाह के नाम से भी जाना जाता है - चीन के गुआंगज़ौ प्रांत का मुख्य बंदरगाह है। गुआंगज़ौ बंदरगाह चीन के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का विशेष रूप से महत्वपूर्ण हिस्सा है, क्योंकि इस बंदरगाह का व्यापार 80 से अधिक देशों के 300 से अधिक बंदरगाहों तक पहुंचता है।

Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 12339
2019,2021

2. किसी झील के चारों ओर बसा अधिवास किस प्रतिरूप में आएगा ?

  • (A) आयताकार
  • (B) अरीय
  • (C) वृत्ताकार
  • (D) तारा
lightbulb_circle

वृत्ताकार प्रतिरूप- इसमें किसी तालाब अथवा झील के चारों ओर बस्तियों का निर्माण होता है।

Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 12340
2020

3. इनमें कौन औद्योगिक नगर है ?

  • (A) वाराणसी
  • (B) पटना
  • (C) लाहौर
  • (D) पीट्सबर्ग
lightbulb_circle

पिट्सबर्ग औद्योगिक नगर है।

Options D सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 12341
2020

4. इनमें से कौन ग्रामीण बस्ती का प्रकार है ?

  • (A) गुच्छित
  • (B) अध्र्द-गुच्छित
  • (C) पल्लीकृत
  • (D) उपयुक्त सभी
lightbulb_circle

भारत में ग्रामीण बस्तियों को मोटे तौर पर चार प्रकारों में रखा जा सकता है: • समूहबद्ध, एकत्रित या केन्द्रित, • अर्ध-समूहबद्ध या खंडित, • छोटी बस्तियाँ, और • बिखरी हुई या पृथक।

बीच की सड़कें कुछ पहचानने योग्य पैटर्न या ज्यामितीय आकार प्रस्तुत करती हैं, जैसे आयताकार, रेडियल, रैखिक, आदि।

Options D सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 12342

5. अधिवास की लघुतम इकाई है

  • (A) कस्बा
  • (B) पल्ली
  • (C) ग्राम
  • (D) नगर
lightbulb_circle

एक लघु अधिवास या बस्ती जिसमें सामान्यतः बहुत छोटे घर होते हैं और जो ग्राम से छोटे होते हैं। इसे अधिवास का लघुतम रूप माना जाता है। भारत में मुख्यग्राम से संबद्ध लघु निवास इकाइयों को पल्ली या पुरवा कहा जाता है।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 12343

6. किसी बस्ती की कम-से-कम कितनी आबादी होने पर अमेरिका में शहर कहा जाता है ?

  • (A) 2,500
  • (B) 5,000
  • (C) 1,000
  • (D) 3,000
lightbulb_circle

किसी बस्ती की कम-से-कम 2,500 आबादी होने पर अमेरिका में शहर कहा जाता है

Options A सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 12344

7. 2006 में विश्व की कितनी प्रतिशत आबादी नगरीय थी ?

  • (A) 40
  • (B) 50
  • (C) 60
  • (D) 70
lightbulb_circle

2006 में विश्व की 50 प्रतिशत आबादी नगरीय थी।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 12345

8. 2006 के प्रारंभ में दक्षिण अमेरिका के कितने नगरों की आबादी दस लाख तक हो गई थी?

  • (A) 40
  • (B) 41
  • (C) 42
  • (D) 43
lightbulb_circle

2006 के प्रारंभ में दक्षिण अमेरिका के 43 नगरों की आबादी दस लाख तक हो गयी थी।

Options D सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 12346

9. ग्रामीण अधिवासों के निवासी मुख्यता संलग्न रहते हैं :

  • (A) प्राथमिक क्रियाओं में
  • (B) तृतीयक क्रियाओं में
  • (C) द्वितीयक क्रियाओं में
  • (D) चतुर्थक क्रियाओं में
lightbulb_circle

प्राथमिक क्रियाएँ: जो आर्थिक क्रियाएँ कृषि, मुर्गी पालन, मछली पालन, वानिकी, पशुपालन, खनन, उत्खनन, आदि से संबंधित होती हैं उन्हें प्राथमिक क्रिया कहते हैं।

प्राथमिक क्रियाओं में प्राकृतिक संसाधनों को केवल निकाला जाता है और उनमें ना के बराबर बदलाव लाया जाता है।

Options A सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 12347

10. रूस के टुंड्रा भाग में रहने वाले आदिम जाति इनमें कौन है ?

  • (A) बेध्दा
  • (B) किकूयू
  • (C) याकूत
  • (D) गौंचू
lightbulb_circle

टुंड्रा प्रदेश में उत्तरी अमेरिका और ग्रीनलैंड आदि में एस्किमो, फिनलैंड से लेकर साइबेरिया तक के यूरेशिया क्षेत्र में लैप्स, फिन या याकूत जैसी जनजातियां निवास करती है।

Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 12348
2013,2016

11. कालाहारी मरुस्थल में कौन-सी जनजाति निवास करती है ?

  • (A) पिग्मी
  • (B) माओरी
  • (C) बुशमैन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

बुशमैन जनजाति कालाहारी मरुस्थल में निवास करती है कालाहारी मरुस्थल का विस्तार बोत्सवाना नामीबिया तथा दक्षिण अफ्रीका में हैं।

Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 12349
2016

12. निम्नलिखित में कौन बस्ती प्रतिरूप सड़कों, नदियों या नहरों के सहारे विकसित होता है :

  • (A) गोलाकार
  • (B) रैखिक
  • (C) क्रास आकृति
  • (D) वर्गाकार
lightbulb_circle

रेखीय बस्ती पैटर्न - घर सड़क, रेलवे लाइन, नदी या नहर के दोनों ओर व्यवस्थित होते हैं।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 12350
2018

13. निम्नलिखित में से कौन इथोपिया की राजधानी है ?

  • (A) कैनवेरा
  • (B) लुसाका
  • (C) आदिस अबाबा
  • (D) नैरोबी
lightbulb_circle

इसकी राजधानी अदीस अबाबा है।

इथियोपिया सूडान से दक्षिणपूर्व में, इरिट्रिया से दक्षिण में, जिबूती और सोमालिया से पश्चिम में, केन्या से उत्तर में और दक्षिण सूडान से पूर्व में स्थित है।

Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 12351
2018

14. निम्नलिखित में कौन आंतरिक समुद्री पतन नहीं है ?

  • (A) कोलकाता
  • (B) ऐथेंस
  • (C) मैनचेस्टर
  • (D) मेंफिस
lightbulb_circle

मेंफिस आंतरिक सामुद्रिक पत्तन नहीं है।

Options D सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 12352
2015

15. जल अभाव वाले क्षेत्रों में किस प्रकार की बस्तियां पाई जाती है ?

  • (A) पल्ली
  • (B) प्रकीर्ण
  • (C) गुच्छित
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

जल अभाव वाले क्षेत्रों में गुच्छित बस्तियाँ पाई जाती हैं। 

Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 12353
2016

16. रेंडियर किस क्षेत्र में पाया जाता है ?

  • (A) ऑस्ट्रेलिया
  • (B) टुंड्रा
  • (C) अफ्रीका के जंगलों में
  • (D) आमेजन घाटी
lightbulb_circle

रेंडियर टुण्ड्रा प्रदेश में पाया जाता है।

वर्तमान में, रेनडियर एकमात्र अर्ध-पालतू जानवर है जो स्वाभाविक रूप से उत्तर से संबंधित है। रेनडियर हेरिंग 10 देशों में किया जाता है: नॉर्वे, फ़िनलैंड, स्वीडन, रूस, ग्रीनलैंड, अलास्का, मंगोलिया, चीन, कनाडा और स्कॉटलैंड। दुनिया में लगभग 30 रेनडियर हेरिंग लोग और 3.4 मिलियन अर्ध-पालतू रेनडियर हैं।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 12354

17. मसाई क्या है ?

  • (A) एक कृषि उपज
  • (B) एक जनजाति
  • (C) एक चिकित्सक
  • (D) एक मरूभूमि
lightbulb_circle

अफ्रीका की प्रसिद्ध जनजातियों में से एक, खानाबदोश और चरवाहे मासाई लोग एक नीलोटिक जातीय समूह हैं जो उत्तरी, मध्य और दक्षिणी केन्या के चुनिंदा लेकिन बड़े हिस्सों में और सीमा पार उत्तरी तंजानिया में भी निवास करते हैं।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 12355
2020

18. पर्वतीय प्रदेशों में किस प्रतिरूप का अधिवास पाया जाता है ?

  • (A) आयताकार
  • (B) सीढीनुमा
  • (C) पंखा
  • (D) तारा
lightbulb_circle

आयताकार बस्ती प्रतिरूप एक प्रमुख मानव बस्ति प्रतिरुप हैं जो प्रायः ग्रामीण क्षेत्रों मे देखा जाता हैं। यह प्रतिरूप मैदानों वाले क्षेत्र में अथवा चौड़ी तली वाली पर्वतीय घाटियों में पाया जाता है।

Options A सही है।

Multiple Choice
ID- 12356
2021

19. निम्नलिखित में कौन व्यवसायिक नगर है ?

  • (A) जैरूसलम
  • (B) पिट्सबर्ग
  • (C) बिलिंग
  • (D) एम्सटर्डम
Multiple Choice
Verified
ID- 12357
2021

20. निम्नलिखित में से कौन ऑस्ट्रेलिया की राजधानी है ?

  • (A) कैनबेरा
  • (B) आदीस अबाबा
  • (C) बीजिंग
  • (D) पर्थ
lightbulb_circle

आस्ट्रेलिया की राजधानी कैनेबरा काफी सुनियोजित ढंग से बसाया गया खूबसूरत शहर है। भव्य इमारतें, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, 300 से अधिक रेस्तरां हैं। सिडनी से कैनबरा तक जलमार्ग, सड़क मार्ग और वायु मार्ग द्वारा भ्रमण कर सकते हैं।

Options A सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 12358
2021

21. लंदन किस महादेश में अवस्थित है ?

  • (A) एशिया
  • (B) अफ्रीका
  • (C) ऑस्ट्रेलिया
  • (D) यूरोप
lightbulb_circle

यूनाइटेड किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन और उत्तरी आयरलैंड (यूके) एक द्वीप देश है जो मुख्य भूमि यूरोप के उत्तर-पश्चिम में स्थित है।

यह मुख्य भूमि ग्रेट ब्रिटेन (इंग्लैंड, वेल्स और स्कॉटलैंड) और आयरलैंड द्वीप के उत्तरी भाग (उत्तरी आयरलैंड) से बना है।

Options D सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 12359
2021

22. वेस्टफेलिया किस देश में स्थित है ?

  • (A) जापान
  • (B) भारत
  • (C) जर्मनी
  • (D) स्पेन
lightbulb_circle

नॉर्थ राइन-वेस्टफेलिया (NRW) जर्मनी के 16 संघीय राज्यों में सबसे घनी आबादी वाला राज्य है।

Options C सही है।

 

Multiple Choice
Verified
ID- 12360
2011

23. नम बिंदु बस्ती किस क्षेत्र की विशेषता है ?

  • (A) मरुस्थलीय क्षेत्र
  • (B) मैदानी क्षेत्र
  • (C) बर्फीला क्षेत्र
  • (D) पठारी क्षेत्र
lightbulb_circle

मरुस्थल क्षेत्र नम बिंदु बस्ती वाला क्षेत्र है।

बस्तियाँ दो प्रकार की होती हैं, अस्थायी और स्थायी। अस्थायी बस्तियाँ आखेटकों, संग्राहकर्ताओं, और उन लोगों द्वारा बनाई और कब्जा की जाती हैं जो ऋतु - प्रवास और स्थानांतरित कृषि का अभ्यास करते हैं । अस्थायी बस्तियाँ उन लोगों द्वारा भी बनाई जाती हैं जो आपदाओं के कारण अपने घरों से विस्थापित हो जाते हैं।

Options A सही है।

 

Multiple Choice
Verified
ID- 12361
2021

24. पहाड़ियों पर कौन अधिवासीय प्रतिरूप पाया जाता है ?

  • (A) रेखीय
  • (B) सीढ़ीनुमा
  • (C) वृत्ताकार
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

इसे 'शुष्क बिन्दु अधिवास' कहा जाता है। इसी तरह से पर्वतीय और पहाड़ी क्षेत्रों में घाटियों में अधिवास होते है । इन्हें 'पर्वत स्कंध अधिवास' कहते है। क्योंकि ग्रामीण अधिवास नगरीय अधिवास की अपेक्षा अपने आस पास के पर्यावरण पर अधिक निर्भर होते हैं, इसलिए इनके विकसित और बने रहने में स्थिति का महत्वपूर्ण योगदान होता है।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 12362
2021

25. लोएस मैदान में किस प्रकार का घर पाया जाता है ?

  • (A) कंक्रीट
  • (B) गुफा
  • (C) झोपड़ी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

लोएस मैदानों में यियोडॉंग (Yaodong) नाम के घर पाए जाते हैं। यियोडॉंग एक विशेष तरह के घर होते हैं जो, लोएस मैदानों के कड़ाके की ठंड और भीषण गर्मी जैसे मौसम में राहत पाने के लिए विशेष तौर पर बनाये जाते हैं।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 12363
2021

26. इनमें कौन नियोजित नगर है ?

  • (A) चंडीगढ़
  • (B) केनबरा
  • (C) जमशेदपुर
  • (D) इनमें से सभी
lightbulb_circle

भारत का प्रथम नियोजित नगर' – चंडीगढ़ : एक नजर में चंडीगढ़ भारत का एक संघ राज्य क्षेत्र और उत्तर भारत के प्रमुख शहरों में से एक है, जो तीन ओर से पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से घिरा हुआ हैं।

नियोजित समुदाय , नियोजित शहर , नियोजित कस्बा या नियोजित बस्ती कोई भी समुदाय है जिसकी शुरुआत से ही सावधानीपूर्वक योजना बनाई गई थी और आमतौर पर पहले से अविकसित भूमि पर इसका निर्माण किया जाता है। यह उन बस्तियों के विपरीत है जो जैविक रूप से विकसित होती हैं।

Options D सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 12364
2012

27. पर्वत एवं ऊंचे पहाड़ों पर किस प्रकार की बस्ती पाई जाती है ?

  • (A) वृत्ताकार
  • (B) रैखिक
  • (C) सीढ़ीनुमा
  • (D) आताकार
lightbulb_circle

पर्वतों पर बस्तियां एक विशेष प्रकार की होती हैं जो उनकी ऊँचाई और तटीय इलाकों के दबाव के कारण अन्य स्थानों से भिन्न होती हैं। इन बस्तियों को आमतौर पर "हिमालयी बस्तियां" भी कहा जाता है।

ये बस्तियां दुनिया भर में कई पर्वत श्रृंखलाओं पर पाई जाती हैं जैसे कि हिमालय, आल्प, एप्स, अंडीज आदि।

Options C सही है।