Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

द्वितीयक क्रियाएँ

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » कला (Arts) » भूगोल (Geography) » भाग-अ: मानव भूगोल के मूल सिद्धांत » इकाई-6: द्वितीयक क्रियाएँ

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
Verified
ID- 11981
2019,2021

1. निम्नलिखित में से कौन-सा उद्योग दूसरे उद्योगों के लिए कच्चा माल तैयार करता है ?

  • (A) आधारभूत उद्योग
  • (B) कुटीर उद्योग
  • (C) स्वच्छंद उद्योग
  • (D) लघु उद्योग
lightbulb_circle

कृषि आधारित उद्योग- जिन्हें कच्चा माल कृषि उत्पाद से प्राप्त होता है, जैसे- सूती वस्त्र उद्योग। (ii) खनिज आधारित उद्योग- जिन्हें कच्चा माल खनिजों से प्राप्त होता है, जैसे- लोहा-इस्पात उद्योग। (iii) वन आधारित उद्योग- जिन्हें कच्चा माल वनों से प्राप्त होता है, जैसे कागज उद्योग।

Multiple Choice
ID- 11983
2019

2. निम्नलिखित में कौन औद्योगिक अवस्थापना का प्रमुख कारक नहीं है ?

  • (A) बाजार
  • (B) पूंजी
  • (C) जनसंख्या घनत्व
  • (D) उर्जा
Multiple Choice
ID- 11985

3. निम्न में से कौन-सा एक जोड़ा सही मेल खाता है ?

  • (A) स्वचालित वाहन उद्योग ......... लाॅस एंजिल्स
  • (B) भूत निर्माण उद्योग .......... लुसाका
  • (C) वायुयान निर्माण उद्योग .......... फ्लोरेंस
  • (D) लौह-इस्पात उद्योग .......... पिट्सबर्ग
Multiple Choice
ID- 11987
2021

4. निम्नलिखित क्रियाकलापों में से कौन-सा एक द्वितीयक सेक्टर का क्रियाकलाप नहीं है ?

  • (A) इस्पात प्रगलन
  • (B) वस्त्र निर्माण
  • (C) मछली पकड़ना
  • (D) टोकरी बुनना
Multiple Choice
Verified
ID- 11988
2016

5. चॉकलेट में कौन-सा पदार्थ उपयोग होता है ?

  • (A) कहवा
  • (B) कोको
  • (C) गन्ना
  • (D) चुकंदर
lightbulb_circle

डार्क चॉकलेट में कोको का प्रतिशत महत्वपूर्ण है। कोको की मात्रा जितनी ज़्यादा होगी, चॉकलेट उतनी ही डार्क होगी और उसके स्वास्थ्य लाभ भी उतने ही ज़्यादा होंगे। जैसे-जैसे कोको का प्रतिशत बढ़ता है, चॉकलेट में अन्य अवयवों के शामिल होने की संभावना भी कम होती जाती है। डार्क चॉकलेट में आम तौर पर 50-90% कोको होता है।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 11990

6. निम्नलिखित में कौन-सा द्वितीयक सेक्टर का क्रियाकलाप है ?

  • (A) टोकरी बुनना
  • (B) मछली पकड़ना
  • (C) कृषि
  • (D) वानिकी
lightbulb_circle

द्वितीयक क्षेत्र में खाद्य निर्माण , कच्चे माल, कपड़ा निर्माण तथा उद्योग इन क्रिया कलापों का समावेश होता है।

Options A सही है।

Multiple Choice
ID- 11993

7. निम्न में से कौन-सा एक जोड़ा सही है ?

  • (A) लॉन्ग इस्पात उद्योग ..... अहमदाबाद
  • (B) सूती वस्त्र उद्योग ....... जमशेदपुर
  • (C) पेट्रो रसायन उद्योग ...... मुम्बई
  • (D) चीनी उद्योग ........ बरौनी
Multiple Choice
Verified
ID- 11994

8. निम्नलिखित में से किसे जंग का कटोरा के नाम से पुकारा जाता है ?

  • (A) लोरेन
  • (B) बफैलो
  • (C) मोरिसविले
  • (D) पीटर्सबर्ग
lightbulb_circle

पीटसबर्ग क्षेत्र का महत्व घट रहा है। इस क्षेत्र को जंग का कटोरा कहा जाता है।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 11995

9. योकोहमा इस्पात केंद्र, किस देश में स्थित है ?

  • (A) जापान
  • (B) चीन
  • (C) जर्मनी
  • (D) ग्रेट ब्रिटेन
lightbulb_circle

जापान का दूसरा सबसे बड़ा शहर योकोहामा है, जो एक व्यस्त बंदरगाह और प्रमुख औद्योगिक केंद्र है।

Options A सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 11996

10. निम्नलिखित में से कौन कृषि आधारित उद्योग है ?

  • (A) कागज उद्योग
  • (B) रबड़ उद्योग
  • (C) लाख उद्योग
  • (D) ऊनी वस्त्र उद्योग
lightbulb_circle

कपड़ा उद्योग, चीनी उद्योग, कागज उद्योग, पैटसन उद्योग, वनस्पति उद्योग कृषि पर आधारित उद्योग हैं।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 11997
2021

11. टोकियो औद्योगिक केंद्र हैं-

  • (A) रूस में
  • (B) जापान में
  • (C) ऑस्ट्रेलिया में
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

युद्ध के बाद से टोक्यो ने ओसाका से देश में अग्रणी औद्योगिक केंद्र की भूमिका संभाली है। इस क्षेत्र में अत्यधिक विविधतापूर्ण विनिर्माण आधार है। भारी उद्योग - जैसे धातु, रसायन, मशीनरी, परिवहन उपकरण और तेल शोधन - चिबा , कावासाकी और योकोहामा में केंद्रित हैं। टोक्यो का झुकाव हल्के उद्योग की ओर है।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 11998
2021

12. भारत में जल संसाधनों से संबंधित समस्या है-

  • (A) वितरण
  • (B) उपलब्धता
  • (C) गुणवत्ता
  • (D) उपयुक्त सभी
lightbulb_circle

भारत में लगभग 70% सतही जल संसाधन प्रदूषित हैं। जल प्रदूषण के लिए प्रमुख योगदान कारक विभिन्न स्रोतों से अपशिष्ट जल, गहन कृषि, औद्योगिक उत्पादन, बुनियादी ढांचे का विकास और अनुपचारित शहरी अपवाह हैं । प्रतिदिन औद्योगिक और घरेलू स्रोतों से 2.9 अरब लीटर अपशिष्ट जल बिना उपचार के गंगा नदी में बहा दिया जाता है।

Options D सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 11999
2021

13. इनमें कौन पशु-आधारित उद्योग से संबंधित है ?

  • (A) कागज
  • (B) लाह
  • (C) ऊन
  • (D) इस्पात
lightbulb_circle

भेड़ से ऊन, गाय व भैंस से दूध व अन्य दुग्ध उत्पाद टिप्पणी तथा मुर्गीपालन आदि जैसे उद्योग पशुओं से प्राप्त उत्पादों पर निर्भर है।

Options C सही है।